India’s Got Latent: थमने का नाम नहीं ले रही Ranveer Allahbadia और Samay Raina की मुश्किलें, जयपुर में भी दर्ज हुई FIR

Tuesday, Feb 18, 2025-11:46 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना समेत कुछ अन्य लोग 'India’s Got Latent' शो में अभद्र भाषा और अश्लील जोक्स के कारण मुश्किलों में फंस गए हैं। शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर इन सभी के खिलाफ जयपुर में भी एक केस दर्ज किया गया है।

जय राजपूताना संघ की शिकायत पर जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखिजा और अन्य के खिलाफ BNS Act, IT Act और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

समय रैना को दो बार भेजे गए समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दो बार समन भेजा है। पहले उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उनके वकील ने यह बताते हुए तारीख बढ़ाने की अपील की कि समय रैना अमेरिका में हैं और वे 17 मार्च को वापस लौटेंगे। इसके बाद साइबर सेल ने उनकी पेशी की तारीख 18 फरवरी कर दी है।

इससे पहले, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान की थी। अब उन्होंने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया है और उनका बयान दर्ज करने के लिए कहा है। तेवतिया शो में जज के तौर पर शामिल थे।

पहला मामला और शिकायतें   

इससे पहले, 11 फरवरी को इन आरोपियों के खिलाफ बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया था। शिकायत निखिल रूपारेल नामक सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के NSUI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने दर्ज कराई थी। इसके अलावा, रणवीर, समय रैना, अपूर्वा मखिजा और शो के आयोजकों के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत की गई थी।

शो में क्या हुआ था?

इस विवाद की शुरुआत 'India’s Got Latent' शो से हुई, जिसमें रणवीर अलहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि क्या वह हर रोज़ अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना चाहता है या फिर एक बार ज्वॉइन करने के बाद हमेशा के लिए इस दृश्य से दूर हो जाएगा। इस सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बाद में रणवीर ने माफी मांगी और समय रैना ने शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News