''कुछ कुछ होता है'' के रीमेक में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर आएंगे नज़र

Sunday, Aug 18, 2019-08:36 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। करण जौहर के चर्चा में होने का कारण उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है का रीमेक है। करण की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है' के रीमेक को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है। फैंस की ख्वाहिश है कि करण इस फिल्म की रीमेक जरूर बनाएं। जब भी करण से इसके रीमेक और स्टारकास्ट के बारे पूछा जाता था तो करण रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का नाम लेते थे लेकिन अब करण ने राहुल के किरदार को लेकर अपना मन बदल लिया है। 
PunjabKesari
अब वह राहुल के किरदार में रणबीर कपूर को नहीं, बल्कि रणवीर सिंह को देखते हैं।        
PunjabKesari
जी हां, हाल ही में मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के 20 साल होने की खुशी में प्रीमियर का आयोजन कराने पहुंचे करण जौहर से जब एक स्टूडेंट ने ‘कुछ-कुछ होता है' के रीमेक की स्टारकास्ट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को लेने की बात कही।
PunjabKesari
अब देखना ये होगा कि करण जौहर अपनी इस फिल्म में इन स्टार्स को लेते हैं या नही। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News