जेल में कनाडा के रैपर Tory Lanez पर जानलेवा हमला, 14 बार घोंपा चाकू

Tuesday, May 13, 2025-10:20 AM (IST)

कनाडा: कनाडा के रैपर टोरी लेनेज को लेकर जेल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि टोरी लेनेज पर जेल में जानलेवा हमला हुआ। सोमवार को एक दूसरे कैदी ने उन्हें कई बार चाकू घोंपा जिससे उनकी पीठ, सिर, चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव हुए।।आनन-फानन में टोरी को अस्पताल ले जाया गया। उनकी टीम ने बताया कि उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए हैं। 

PunjabKesari

 

Rapper Tory Lanez की टीम ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान शेयर किया। बयान में लिखा था- 'टोरी को 14 बार चाकू घोंपा गया जिसमें उनकी पीठ पर 7 घाव, धड़ पर 4 घाव, सिर के पिछले हिस्से पर 2 घाव और चेहरे के बाएं हिस्से पर 1 घाव हुआ है। उनके दोनों फेफड़े काम करना बंद कर चुके थे और उन्हें सांस लेने की मशीन पर रखा गया था। अब वह खुद सांस ले रहे हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by @torylanez

बयान में आगे कहा- 'दर्द में होने के बावजूद वो सामान्य रूप से बात कर रहे हैं, अच्छे मूड में हैं और भगवान के प्रति बहुत आभारी हैं कि वो ठीक हो रहे हैं। वह सभी को उनकी प्रार्थनाओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।'

PunjabKesari

TMZ की एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सुबह 7:20 बजे के आसपास टेहाचैपी में कैलिफोर्निया करेक्शनल संस्थान (CCI) की एक हाउसिंग यूनिट में एक अन्य कैदी ने टोरी पर हमला किया। कैलिफोर्निया करेक्शन और रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट के एक प्रतिनिधि ने पोर्टल को इसकी पुष्टि की। हमला होने के बाद जेल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और 911 पर कॉल करने के बाद टोरी को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया। बाद में रैपर को आगे के इलाज के लिए हाॅस्पिटल ले जाया गया। टोरी टेहाचैपी में कैलिफोर्निया सुधार संस्थान के यार्ड में था जब एक अन्य कैदी ने उस पर चाकू से हमला किया हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रैपर पर हमला क्यों किया गया।


PunjabKesari

10 साल जेल की हवा खाएंगे टोरी लेनेज


रैपर जेल में हैं क्योंकि वह 2020 में Megan Thee Stallion को गोली मारने के लिए 10 साल की सजा काट रहे हैं। साल 2023 में उन्हें दोषी ठहराए जाने पर 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News