रवीना टंडन ने भाग्यश्री संग शेयर की लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें, एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल लुक ने जीता सबका दिल
Tuesday, Jan 14, 2025-01:53 PM (IST)
मुंबई. 13 जनवरी को देश में लोहड़ी का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस उत्सव की खूब धूम देखने को मिली। सेलेब्स अपने फैंस को सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लोहड़ी की बधाई देते दिखे। वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक्ट्रेस भाग्यश्री संग लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां.' शेयर की गई तस्वीरों में रवीना आग जलाती और भांगड़े की थाप पर थिरकती नजर आती हैं।
वहीं एक्ट्रेस भाग्यश्री भी फुल मस्ती मूड में दिख रही हैं। दोनों एक्ट्रेसेस का इस दौरान ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेसेस के चेहरे पर लोहड़ी के त्योहार की अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।
बता दें, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह पहली फिल्म आजाद में नजर आएंगी, जो 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।