KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन के 4 साल के बेटे की मौत, शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्टोरेंट..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
Thursday, Dec 18, 2025-05:37 PM (IST)
मुंबई. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और 'सलार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा इस वक्त बेहद दुख में हैं। उनके 4 साल के बेटे सोनारश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। इस खबर ने कीर्तन के फैंस और करीबियों को भी सदमे में डाल दिया है। वहीं, लगातार मुश्किलों का सामना कर रहीं शिल्पा ने नया रेस्टोरेंट की खोलने का ऐलान दिया है। उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी हैरान है और उन्हें नए रेस्तरां के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
KGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की लिफ्ट में फंसने से मौत
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और 'सलार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा इस वक्त बेहद दुख में हैं। उनके 4 साल के बेटे सोनारश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। इस खबर ने कीर्तन के फैंस और करीबियों को भी सदमे में डाल दिया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण ने सोशल मीडिया के जरिए कीर्तन के बेटे की मौत पर दुख प्रकट किया है।
भीड़ में बुरी तरह घिरीं निधि अग्रवाल, कभी जान बचाती तो कभी ड्रेस संभालती परेशान हुईं एक्ट्रेस, वीडियो देख भड़के यूजर्स
साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल हाल ही में हैदराबाद में सुपरस्टार प्रभास की 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट में पहुंची, जहां वो बुरी तरह भीड़ में घिर गईं। निधि इस कदर भीड़ में फंस गई कि उनका वहां से निकलना मुश्किल हो गया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, इस पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फैंस निधि के साथ हुए इस तरह के बर्ताव पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं।
कुमार सानू ने Ex वाइफ रीता पर ठोका मानहानि का मुकदमा, मांगा 30 लाख रुपये का हर्जाना
बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सिंगर ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। सिंगर ने उन पर मानहानि के गंभीर आरोप लगाते हुए 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अदालत से यह भी अपील की है कि रीता भट्टाचार्य द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक इंटरव्यू और उनसे जुड़े कंटेंट को सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए।
CM नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर चढ़ा सना खान का पारा, कहा- इतना गुस्सा आया कि कान के नीचे दो लगाउं
वीडियो देखकर मुझे लग रहा था कि मैं उनके कान के नीचे दो लगाउं, मेरे अंदर उस चीज को देखकर इतना गुस्सा चढ़ा, जाहिर सी बात है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद यह मामला राजनीतिक दायरे से निकलकर मनोरंजन जगत तक पहुंच गया है। बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जायरा वसीम और राखी सावंत के बाद अब पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है।
हर लड़की किसी की बहन, बेटी..AI से बनी फर्जी तस्वीरें वायरल होने पर श्रीलीला ने लगाई फटकार
सोशल मीडिया पर एआई (Artificial Intelligence) के गलत इस्तेमाल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस तक, कई सेलेब्स इस नई समस्या का शिकार हो रहे है। वहीं, हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला की एआई से बनाई गई फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देख एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, पोस्टपोन हुई रिलीज डेट
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उनके फैंस को उनकी अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ का इंतजार है। पहले उनकी ये फिल्म इसी महीने 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल गई है। ऐसे में अब प्रशंसकों को धर्मेंद्र की इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
मुझे नहीं लगता मेरे भाई की नेचुरल मौत हुई..संजय कपूर की बहन मंधीरा ने उठाए सवाल, प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति व बिजनेस टाइकून संजय कपूर की अचानक मौत के बाद उनकी लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में एक तरफ संजय की पहली पत्नी करिश्मा कपूर के बच्चे- समायरा और कियान हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी तीसरी वाइफ प्रिया सचदेव हैं। संजय की मौत के बाद उनकी मां और बहन ने प्रिया पर वसीयत छिपाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। वहीं, हाल ही में फिर संजय की बहन मंधीरा मंदिरा कपूर ने फिर प्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि उन्होंने उनके पिता के सारे बिजनेस पर कब्जा कर लिया है।
धुरंधर देखकर अक्षय खन्ना की दीवानी हुईं गोविंदा की पत्नी सुनीता, बोलीं- 'रणवीर तो मेरा फेवरेट है, पर अब अक्षय भी...'
देश में इन दिनों जिधर देखो रणवीर सिंह की धुरंधर के ही चर्चे हैं। लोगों पर धुरंधर की एक्टिंग और गानों का खुमार चढ़ा हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं। वहीं, अब हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने भी रणवीर सिंह की मूवी देख और इसकी फैन हो गईं और खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाईं।
फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से हेमा मालिनी को अलग कर दिया..शोभा डे ने खुले तौर पर देओल फैमिली पर लगाया ये आरोप
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद देओल फैमिली और हेमा मालिनी ने उनके लिए अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की थी, जिसके बाद दोनों परिवार के मतभेद खुलकर लोगों के बीच सामने आ गए थे। वहीं, अब राइटर शोभा डे ने देओल फैमिली पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने हेमा मालिनी को पूरा तरह से अकेला छोड़ दिया है।
कई झमेलों के बीच उलझीं शिल्पा शेट्टी ने नया रेस्टोरेंट खोलने का किया ऐलान, कहा-दरवाजे खुलने के लिए तैयार हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। कभी 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला तो कभी उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर। इन सब मुसीबतों को परे रख अब हाल ही में शिल्पा ने नया रेस्टोरेंट की खोलने का ऐलान दिया है। उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी हैरान है और उन्हें नए रेस्तरां के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।
