Bollywood Top 10: शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे सिंगर मिलिंद गाबा, आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े खिलाफ FIR

Sunday, Feb 02, 2025-05:38 PM (IST)

मुंबई. ‘करेंगे दारू पार्टी’ और ‘नज़र लग जाएगी’ जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर मिलिंद गाबा के घर खुशियां दस्तक देने जा रही है। सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी अनाउंस की है। मिलिंद की पत्नी प्रिया बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। वहीं, एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दोनों स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक्टर्स पर कुछ निवेशकों के करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..   

 

ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर की पदवी छीनने पर लक्ष्मी नारायण ने उठाए सवाब, अजय दास को लिया आड़े दास

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को पिछले हफ्ते प्रयागराज में महाकुंभ के समय औपचारिक तौर पर किन्नर अखाड़े में शामिल किया गया था और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि के साथ नया नाम ममता नंदगिरि दिया गया। हालांकि, एक्ट्रेस की नियुक्ति पर अजय दास ने आपत्ति जताई और उनसे महामंडलेश्वर की उपाधि छीन ली गई। वहीं, अब लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अजय दास पर पर हमला किया है और ममता को किन्नर अखाड़े से निष्कासित किए जाने पर सवाल उठाए हैं।
 

रैंप पर दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद कर रोने लगीं सोनम कपूर 
दिग्गज फैशन डिजाइनर रोहित बल भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेलिब्रेटीज अक्सर रोहित को याद कर भावुक हो जाते हैं। हाल ही में जब एक्ट्रेस सोनम कपूर रैंप पर उतरीं तो अपने दोस्त और दिवंगत फैशन डिजाइनर को याद कर रो पड़ी। इस मौके का एक्ट्रेस का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
 
शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे सिंगर मिलिंद गाबा! प्रेग्नेंट है पत्नी प्रिया बेनीवाल 
‘करेंगे दारू पार्टी’ और ‘नज़र लग जाएगी’ जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर मिलिंद गाबा के घर खुशियां दस्तक देने जा रही है। सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी अनाउंस की है। मिलिंद की पत्नी प्रिया बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

 

नहीं रहीं Emmy नॉमिनेटेड प्रोड्यूसर Allyce Ozarski, ब्रेस्ट कैंसर ने ली जान
 
हॉलीवुड सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एमी नॉमिनेटेड प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की (Allyce Ozarski) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 41 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। एलिस के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार से लेकर फैंस तक हर कोई इस दुखद समाचार से मायूस है और सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। 

स्वरा भास्कर का हैक एक्स अकाउंट हुआ रिकवर
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हाल ही में हैक हो गया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी। वहीं, अब स्वरा भास्कर को राहत मिली है, क्योंकि उनका सस्पेंड अकाउंट रिकवर हो गया है। रविवार को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह खुशी की खबर दी और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
 
 ये दोस्तानाः अपने अजीज दोस्त सलमान से मिले अनुपम खेर 
 बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और सलमान खान की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे के साथ काम किया है। हालांकि, इन दिनों दोनों अपने-अपने वर्क प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं। इसी बीच हाल ही में अनुपम खेर ने अपने पुराने दोस्त सलमान खान से मुलाकात की और इस मुलाकात की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस खूब लाइक करते नजर आ रहे हैं।

 

क्या Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru कर रहे हैं डेट ? पिकलबॉल इवेंट में एक साथ आए नज़र
बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट करने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामंथा ने एक पिकलबॉल टूर्नामेंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें राज निदिमोरू भी नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों में एक खास फोटो में सामंथा राज का हाथ पकड़े हुए दिखाई दीं, जिसे देखकर उनके डेटिंग अफवाहों को और भी सच्चाई  मिल गया।


 Kajol ने कर्नाटका सरकार के 'Right To Die With Dignity' के फैसले की सराहना की
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, जो हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म 'Do Patti' में नजर आई थीं, कर्नाटका सरकार की तारीफ कर रही हैं। कर्नाटका सरकार ने हाल ही में उन लोगों को 'Right To Die With Dignity' का अधिकार देने की मंजूरी दी है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिन्हें इलाज का कोई उपाय नहीं बचा है। काजोल ने इस ऐतिहासिक कदम की सराहना की और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। मीडिया रिपोर्ट में लिखा था, 'कर्नाटका सरकार ने टर्मिनली बीमारों को 'सम्मानजनक मौत' का अधिकार दिया है। #righttodiewithdignity #salaamvenky।"

 

खेल की दुनिया में सामंथा ने रखा पहला कदम, चेन्नई सुपर चैंप्स की मालकिन बनीं एक्ट्रेस 
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहती हैं। अब हाल ही में सामंथा ने खेल की दुनिया में पहला कदम रखा है, जिसके बाद वो बेहद खुश हैं। दरअसल, वर्ल्ड पिकलबॉल लीग ने उन्हें 2024 में चेन्नई सुपर चैंप्स का मालिक घोषित किया। इस घोषणा के बाद एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही अपने फर्स्ट वेंचर के बारे में खुलासा भी किया है।

 
एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े खिलाफ FIR, लोगों के करोड़ों रुपये ठगने का आरोप
 
एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दोनों स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक्टर्स पर कुछ निवेशकों के करोड़ रुपये ठगने का आरोप है।    


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News