Bollywood Top 10: ''सनम तेरी कसम'' के कवर से हटी PAK एक्ट्रेस मावरा की फोटो, विराट के संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची अनुष्का

Tuesday, May 13, 2025-05:51 PM (IST)

मुंबई. सोमवार को हफ्ते की शुरुआत के साथ ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उनका ये ऐलान पूरे देश के लिए चौंकाने वाले रहा। पति के टेस्ट मैच से संन्यास लेते ही अनुष्का विराट के साथ वृंदावन पहुंची। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं, सनम तेरी कसम में नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को भारत के खिलाफ बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। देश के ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म से सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा का चेहरा हटा दिया गया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग मां जीनत हुसैन के घर पहुंचे आमिर, बहन निखत और परिवार संग मनाया मदर्स डे

आमिर खान ने इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से उन्होंने पब्लिकिली अपनी लेडीलव को इंट्रोड्यूस करवाया है तब से वो दोनों साथ ही नजर आते हैं। आमिर और गौरी अक्सर साथ में कहीं न कहीं स्पॉट हो जाते हैं। अब आमिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग मां जीनत हुसैन के घर पहुंचे। एक्टर ने यहां मदर्स डे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दिल को छू लेने वाली तस्वीर में Aamir Khan अपनी मां जीनत और बहन निखत के साथ खड़े हैं। 

 

जेल में कनाडा के रैपर Tory Lanez पर जानलेवा हमला, 14 बार घोंपा चाकू,टीम ने कहा- दोनों फेफड़े खराब हो गए

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज को लेकर जेल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि टोरी लेनेज पर जेल में जानलेवा हमला हुआ। सोमवार को एक दूसरे कैदी ने उन्हें कई बार चाकू घोंपा जिससे उनकी पीठ, सिर, चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव हुए।।आनन-फानन में टोरी को अस्पताल ले जाया गया। उनकी टीम ने बताया कि उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए हैं।

 

भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर पीएम मोदी से खफा हुआ बॉलीवुड का ये खान, बोला- नाम नरेन्दर, काम सरेंडर!

 

प्रोड्यूसर-एक्टर और खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं।  हाल ही में  केआरके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पाकिस्तान के युद्ध पर अपना रिएक्शन दिया है। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम यानि के सीजफायर से केआरके सहमत नहीं दिखाई दे रहे हैं। वो अभी और चाहते हैं भारत इससे भी ज्यादा बुरी तरह से पाकिस्तान और आतंक की कलई खोले। केआरके ने एक्स पर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

 

सिर पर दुपट्टा और चेहरे पर सुकून...पति विराट के टेस्ट मैच से संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची अनुष्का शर्मा 

 

सोमवार को हफ्ते की शुरुआत के साथ ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उनका ये ऐलान पूरे देश के लिए चौंकाने वाले रहा। इस ऐलान ने विराट के चाहने वालों को काफी निराश किया। पति के टेस्ट मैच से संन्यास लेते ही अनुष्का विराट के साथ वृंदावन पहुंची। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। दोनों ही पीले कपड़ों में नजर आए। इस मुलाकात की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

हर वर्दी के पीछे 1 मां होती है.. 1 हफ्ते बाद भारत-पाक तनाव पर आलिया का इमोशनल पोस्ट 

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 मई को पहली बार पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधन किया। जहां पीएम मोदी ने हर एक अहम विषय पर अपनी बात रखी। इस भाषण के बाद बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के 1 हफ्ते बाद आलिया ने प्रतिक्रिया देते हुए लंबा पोस्ट लिखा। जहां उन्होंने देश की सेना पर गर्व जताया और सलाम किया। 

Recovery Mode On: हाथ-पैर में फ्रैक्चर के बावजूद भी दोस्तों संग खेली शतरंज और सुर लगाते पवनदीप के जज्बे को सलाम

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उनका भंयकर रोड एक्सीडेंट हुआ था हालांकि गनीमत रही कि वो सही सलामत हैं। अस्पताल में उनकी कई सर्जरी हुईं।अब उनकी हालत पहले से कहीं बेहतर है। अब वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वो स्टाफ के साथ शतरंज खेलते दिख रहे हैं।उन्होंने लिखा, 'रिकवरी मोड ऑन। आपके आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।'

 

'सनम तेरी कसम' के कवर से हटी PAK एक्ट्रेस मावरा होकेन की फोटो
बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को भारत के खिलाफ जहर उगलने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सनम तेरी कसम के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में मावरा संग सीक्वल में काम नहीं करने का ऐलान किया था। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर्स ने भी पाकिस्तानी स्टार्स को अपनी फिल्म में काम नहीं देने का फैसला किया। इन सबके बीच मावरा को अब एक और बड़ा झटका लगा है। देश के ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म से सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा का चेहरा हटा दिया गया है।  

 

‘फियर द वॉकिंग डेड’ फेम सैमुअल फ्रेंच का 45 की उम्र में निधन, कैंसर ने ली जान
आजकल कैंसर और हार्ट अटैक से लोगों की खूब मौतें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर पढ़ने को मिल जाती है, जो कैंसर और हार्ट अटैक से जाने से जुड़ी हो। इसी बीच अब हाल ही में मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सैमुअल फ्रेंच का कैंसर की वजह से 45 की उम्र में निधन हो गया है। जी हां, ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’ और ‘फियर द वॉकिंग डेड’ फेम सैमुअल का कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया है, जिसने उनके फैंस और करीबियों को मायूस कर दिया है।

 

बम्बी मेरी बेटी..बिन शादी के ही पापा बने 24 साल के इब्राहिम अली खान, तस्वीरें शेयर कर बोले- मेरी हर दिन की खुशी
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। जहां वह जल्द ही डेब्यू के बाद नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, वहीं अब उनकी जिंदगी में एक नन्हा और खास सदस्य जुड़ गया है।

 

‘रणबीर कपूर की आलोचना करने की किसी में औकात नहीं…विवेक अग्निहोत्री की मुंहफट बात, खुलेआम दे डाली ये चुनौती
 
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री बेबाकी से अपनी आवाज रखने वाले बॉलीवुड सेलिब्रेटीज में से एक हैं। वह किसी भी टॉपिक पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर ने बॉलीवुड में सितारों की मनमानी फीस वसूली पर बात की और कहा कि उनमें से हर कोई सितारों की पीठ पीछे बुराई करता है।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News