Entertainment World Top News: सोने की तस्करी के आरोप में रान्या राव को 1 साल की जेल, एयर इंडिया की फ्लाइ़ट पर फूटा साजिद का गुस्सा

Thursday, Jul 17, 2025-05:04 PM (IST)

मुंबई. कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव का पिछले दिनों इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग में नाम सामने आया था, जिसके बाद वो बुरी तरह विवादों में घरी गईं। इस मामले में एक्ट्रेस को विदेशी मुद्रा और तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (सीओएफईपीओएसए) के तहत एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। सलाहकार बोर्ड ने हाल ही में फैसला सुनाया कि रान्या राव को हिरासत की समय सीमा के दौरान जमानत भी नहीं दी जाएगी। वहीं, हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट में गड़बड़ी की शिकायत की और इस दौरान के भयावह अनुभव का खुलासा करते हुए क्रू मेंबर्स पर भी अपना गुस्सा निकाला है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
 

'हैरी पॉटर' फेम  एमा वॉटसन की ड्राइविंग पर लगा 6 महीने का बैन, कोर्ट ने ठोका 1.20 लाख का जुर्माना

हॉलीवुड एक्ट्रेस और 'हैरी पॉटर' की फ्रेंचाइजी में हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर दिल जीतने वाली एक्ट्रेस एमा वॉटसन कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर कानूनी सीमा से ज्यादा तेज गाड़ चलाते हुए पकड़े जाने पर 6 महीने के लिए ड्राइविंग पर बैन लगा दिया गया है। जी हां, बुधवार, 16 जुलाई को इंग्लैंड के वायकोम्ब स्थित हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया। कथित तौर पर एमा पांच मिनट की अदालती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुईं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में दंड की पुष्टि कर दी गई।  

 

दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार बेटी से मिलने पहुंचे पापा, लाडली को तकलीफ में देख आंखों से छलके आंसू 

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी। एक्ट्रेस इस समय घर पर रिकवर हो रही हैं और टारगेट थेरेपी ले रही हैं जो दो साल तक चल सकती हैं। इसके साथ-साथ वह फैंस से अपनी हेल्थ अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। दीपिका कई बार अपने व्लॉग मेंबता चुकी हैं कि उनका परिवार इस मुश्किल समय में उनका सहारा बना है। हालांकि कई फैंस एक्ट्रेस से ये पूछ रहे हैं कि क्या सर्जरी के दौरान उनके पिता उनसे मिलने आए थे। वहीं अब दीपिका ने इस बारे में बताया। 

ये मैं हूं और ये मेरे एक्स हसबैंड ने मुझे गिफ्ट दिया...पाकिस्तानी टीवी एंकर को एक्स पति ने पीटा, चेहरे पर लगी चोटें देख कांप जाएगी रूह

 सीनियर पाकिस्तानी जर्नलिस्ट और टीवी एंकर जैस्मिन मंजूर ने पब्लिकली अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर आई इंजरी दिखाते हुए ये इल्जाम लगाया हालांकि, उन्होंने एक्स हसबैंड का नाम नहीं लिया।

 

4 शादी कर चुके साउथ एक्टर पर तीसरी Ex वाइफ ने लगाए आरोप, हॉस्पिटल के बिस्तर से लाइव आकर बोलीं- अगर मैं मर गई तो

साउथ एक्टर बाला इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 4 शादी कर चुके बाला पर अब उनकी एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने गंभीर आरोप लगाए हैं जो बाला की  तीसरी वाइफ थी। एलिजाबेथ ने हाॅस्पिटल  बेड से अपना एक वीडियो शेयर किया।  वीडियो में उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उनके एक्स हसबैंड बाला होंगे। एलिजाबेथ ने एक्टर पर धोखा देने और उन्हें फिजिकली प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं।

 

बालों में गजरा, नथ और गले में मंगलसूत्र...पारंपरिक आउटफिट में ठाकुर राधारमण की शरण में पहुंची हेमा मालिनी, दूरबीन से किए भगवान के दर्शन

प्राचीन ठाकुर राधारमण मंदिर में इन दिनों श्री गोपाल भट्ट गोस्वामीपाद महाराज के तिरोभाव महोत्सव की भव्य धूम मची हुई है। सप्त देवालयों में से एक इस मंदिर में ठाकुर राधारमण लाल जू की राग सेवा और फूलों से सजे विशेष बंगले श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनूठा अनुभव करा रहे हैं। देश-विदेश से आए हजारों भक्त प्रतिदिन ठाकुर जी की सेवा और रास लीला में सराबोर हो रहे हैं। एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी भी यहां पहुंची जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

सिद्धू मूसेवाला के वर्ल्ड टूर का ऐलान, AI के दम पर हत्या के 3 साल बाद करेंगे कम बैक !

पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तीन साल पहले हत्या हुई थी।इस घटना ने पूरे देश को दहला दिया था। आज भी फैंस मूसेवाला के गाने सुनना पसंद करते हैं। इस बीच दिवंगत सिंगर की टीम की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है, जिसके तहत पूरी दुनिया में सिद्धू मूसेवाला के म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा।  जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। दिवंगत सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें Signed to God नामक वर्ल्ड टूर ऐलान किया गया है। यह टूर 2026 में शुरू होगा। 

 

राज्यसभा सदस्य बनने से पहले कमल हासन ने की अपने अजीज दोस्त रजनीकांत से मुलाकात

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन का एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति से भी काफी पुराना नाता है। वहीं, हाल ही में कमल हासन को पांच अन्य राजनेताओं के साथ निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया है। इसकी पद की शपथ लेने से उन्होंने अपने दोस्त और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

  

इतना बड़ा कांड हो गया..एयर इंडिया की फ्लाइ़ट में आई गड़बड़ी पर फूटा साजिद खान का गुस्सा, कहा-देखो सब लोग परेशान हैं


अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर लोगों के मन में डर सा बैठ गया है। हालांकि, हालात धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगे हैं और पहले की तरह फिर से यात्रा करने लगे। इन सबके बीच हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट में गड़बड़ी की शिकायत की और इस दौरान के भयावह अनुभव का खुलासा करते हुए क्रू मेंबर्स पर भी अपना गुस्सा निकाला है।

 

‘मस्ती’ फेम तारा शर्मा को गहरा सदमा, एक्ट्रेस के करियर को शेप देने वाले सचिव  का निधन
 
‘मस्ती’, ‘पेज 3’, ‘खोसला का घोंसला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तारा शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के करीबी और फिल्मी करियर के शुरुआती सफर में अहम भूमिका निभाने वाले सचिव राजकुमार तिवारी का हाल ही में निधन हो गया। इस दुखद समाचार से तारा को गहरा धक्का पहुंचा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है।


सोने की तस्करी के आरोप में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 1 साल की जेल, नहीं मिली जमानत  

कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव का पिछले दिनों इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग में नाम सामने आया था, जिसके बाद वो बुरी तरह विवादों में घरी गईं। इस मामले में एक्ट्रेस को विदेशी मुद्रा और तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (सीओएफईपीओएसए) के तहत एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। सलाहकार बोर्ड ने हाल ही में फैसला सुनाया कि रान्या राव को हिरासत की समय सीमा के दौरान जमानत भी नहीं दी जाएगी। 
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News