मां जरीन के निधन के बाद सुजैन खान का भावुक पोस्ट, गोविंदा को लेकर पत्नी सुनीता का शॉकिंग बयान..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Sunday, Nov 09, 2025-06:47 PM (IST)


मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कई बार गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं। हाल ही में फिर उन्होंंने अपने पति गोविंदा को लेकर कुछ अनसुने खुलासे किए, जिसके बाद वे फिर से चर्चा में आ गए हैं। वहीं, डिजाइनर सुजैन खान ने अपनी मां जरीन खान के निधन के बाद एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

एक दूजे के प्यार में ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के स्टार्स कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ, नए तस्वीरें देख डेटिंग की हुईं खबरें तेज!

 ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी यूं तो अपने काम को लेकर दर्शकों के बीच काफी फेमस रहती हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस नई वजह को लेकर सुर्खियों में हैं और कारण है कीर्ति की एक्टर राजीव सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियां। हाल ही में दोनों की एक साथ की तस्वीरें देख उनके अफेयर के चर्चे और भी तेज हो गए हैं।
 
 
मां जरीन के निधन के सुजैन खान ने किया भावुक पोस्ट, लिखा-आप जन्नत में फरिश्तों को प्यार करना सिखाएंगी

 
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और ऋतिक रोशन की पूर्व सास जरीन खान का 7 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया। वहीं, उनका परिवार भी बुरी तरह टूट गया। इसी बीच, उनकी बेटी सुजैन खान ने अपनी मां के निधन के बाद एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आखिरी वक्त में कैसी थी एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की हालत? बहन विजयता का खुलासा- कई सर्जरी के बाद वह 16 साल तक बिस्तर पर थीं
 

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस व सिंगर सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार व करीबियों बल्कि म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई थी। बताया गया कि सुलक्षणा का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। वहीं, अब दिवंगत एक्ट्रेस की बहन व मशहूर एक्ट्रेस विजयता पंडित ने उनके अंतिम दिनों के बारे में बताया कि आखिरी वक्त में सुलक्षणा पंडित की कैसी हालत थी। 

AI की मदद से फिल्म 'पानी' को दोबारा बनाएंगे शेखर कपूर, कहा-इस बार ये जरूर शुरू होगी
 निर्देशक शेखर कपूर करीब एक दशक बाद चर्चित फिल्म 'पानी' को फिर से जीवंत करने की तैयारी में हैं, लेकिन इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) की मदद से बनाया जायेगा। हाल ही में इसे लेकर निर्देशक ने बताया कि वह फिल्म 'पानी' को एआई तकनीक के जरिए दोबारा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

 

खुला आसमां, खूबसूरत वादियां..फिनलैंड में ठंड के मौसम का लुत्फ उठाती दिखीं वामिका गाबी, शेयर की मनमोहक तस्वीरें

बॉलीवुड और ओटीटी की टैलेंटेड एक्ट्रेस वामिका गब्बी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका लेटेस्ट फोटोशूट है, जो उन्होंने फिनलैंड की बर्फीली वादियों में कराया है। सोशल मीडिया पर वामिका की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरती तारीफ करते नहीं थक रहे।
 

68वें ग्रैमी पुरस्कार में संगीतकार अनुष्का शंकर को मिले दो नामांकन, प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई

संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स के 68वें समारोह के नामांकित कलाकारों का एलान हो गया है। इसमें ग्रैमी-नामांकित सितारवादक और संगीतकार अनुष्का शंकर को साल 2026 के ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए दो नामांकन मिले हैं, जिसके बाद संगीतकार को खूब बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, विदेश बैठी प्रियंका चोपड़ा ने भी इस नामांकन के लिए अनुष्का शंकर को बधाई दी है।

 

मां जरीन खान को खोने से सदमे में सुजैन खान की बहन फराह, बोलीं- जाने की जिद ना करो, यूं ही पहलू में बैठे रहो

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया। एक्ट्रेस के इस दुनिया से चले जाने से उनका पूरा परिवार टूट गया और उनके अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोता नजर आया। वहीं, अब निधन के कुछ दिनों बाद जरीन के बच्चे उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में जरीन खान की बेटी फराह खान अली ने इंस्टाग्राम पर मां के लिए पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 कैटरीना-विक्की के बच्चे को लेकर गलत निकली एस्ट्रोलॉजर की भविष्यवाणी, अब नए पोस्ट से खींचा सबका ध्यान
कौशल और कैफ परिवार इन दिनों खुशियों से झूम रहा है। शादी के चार साल बाद एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं। 7 नवंबर 2025 को इस खुशखबरी के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई। हर कोई इस कपल को नई शुरुआत की शुभकामनाएं दे रहा है। इसी बीच, एक मशहूर एस्ट्रोलॉजर की विक्की-कैट को लेकर की गई भविष्यवाणी भी चर्चा में आ गई है, जो अब गलत साबित हुई।

 

शॉकिंग! तुम मेरे बेटे बनकर पैदा होना, तू मुझे पति नहीं चाहिए..गोविंदा को लेकर बोलीं पत्नी सुनीता, कहा-अगर मुझसे गलती हुई तो मुंह पर बोलो

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कई बार गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं। कई बार तो कपल के तलाक की खबरें भी तूल पकड़ चुकी हैं। हालांकि, सुनीता ने इन खबरों को हमेशा खारिज किया है। वहीं, अब हाल ही में उन्होंंने अपने पति गोविंदा को लेकर कुछ अनसुने खुलासे किए, जिसके बाद वे फिर से चर्चा में आ गए हैं। 
 

मुझे वो सच्ची लगती हैं..गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर बोलीं राखी सावंत, कहा- कहीं न कहीं उसने बहुत कुछ सहा होगा  

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड कपल सुनीता आहुजा और गोविंदा के रिश्ते पर टिप्पणी की। राखी ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की तारीफ में कई बातें की। तो आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा...
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News