नहीं रहे ''रियल हाउसवाइव्स'' के स्टार मैथ्यू बायर्स, एक्टर ने 37 की उम्र में किया सुसाइड
Saturday, Nov 23, 2024-12:45 PM (IST)
लंदन: अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स अब हमारे बीच नहीं रहे। 37 की उम्र में उन्होंने सुसाइड कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मैथ्यू ने 21 नवंबर को सुसाइड कर लिया। उनके निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को धक्का लगा है। दोस्त और परिवार के लोग भी सदमे में हैं।
स्पोक्सपर्सन ने बताया कि मैथ्यू बायर्स की मौत मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरीज के कारण हुई। देखकर लग रहा है कि सुसाइड किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड की बात कन्फर्म हो गई है।
Matthew Byars की दोस्त और 'रियल हाउसवाइव्स ऑफ न्यू जर्सी' स्टार Melissa Gorga ने उनकी मौत पर शोक जताया। मीडिया पर पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- 'मैट, तुमने मुझे बताया क्यों नहीं मैट? मेरा दिल टूट गया है। तुम्हारी पर्सनैलिटी कमाल की थी। तुम्हें स्टैंड-अप करना चाहिए था। मैं जानती हूं कि यह तुम्हारा सपना था। मेरा दिल टूट गया है मैट।'
मैथ्यू बायर्स The Real Housewives of Potomac के तीसरे सीजन में नजर आए थे। उन्हें शो की कास्ट मेंबर केरन ह्यूजर (Karen Huger) ने मिलवाया था।