उफ्फ! 22 साल की रीम शेख ने मोनोकिनी में फ्लाॅन्ट किया टोन्ड फिगर, हसीना की अदाओं ने मालदीव में बढ़ाया तापमान
Saturday, Nov 30, 2024-03:07 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस रीम शेख इस समय मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। इस वेकेशन से 22 की रीम शेख ने अपनी कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं जो हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। रीम समंदर किनारे तापमान बढ़ा रही हैं।अपने स्टाइलिश लुक से वो हमेशा ही फैंस को दीवाना बनाती हैं। एक्ट्रेस ने अब व्हाइट मोनोकिनी मेंअपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। उनके फैंस और दोस्त उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले रीम ने ब्लैक मोनोकनी में तस्वीरें शेयर की थीं।मोनोकिनी पर स्कैलप्ड का टच काफी सुंदर लग रहा है जबकि कमर पर एक कट-आउट डिजाइन भी है। उन्होंने आउटफिट को गोल काले धूप के चश्मे के साथ पेयर किया, एक्सेसरीज को कम रखा।