24 साल में इतनी बदल गई हैं सलमान की भाभी, पहचानना हुआ मुश्किल
Thursday, Feb 08, 2018-03:33 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस रेणुका शहाणे जल्द ही फिल्म '3 स्टोरीज' से वापसी कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रैलर रिलीज हुआ हैं। खास बात यह है कि इस ट्रेलर में रेणुका को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।
इसमें उनका एक दम अलग अंदाज देखने को मिल रहा हैं। रेणुका मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 2015 में वे मराठी फिल्म 'हाईवे' में आखिरी बार दिखाई दी थीं। हालांकि, बॉलीवुड की बात करें तो रेणुका आखिरी बार फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' में नजर आई थीं। 2015 में रेणुका ने टीवी सीरियल 'कभी ऐसे गीत गाया करो' में अहम किरदार निभाया था।
रेणुका ने '3 स्टोरी' में अपने रोल को लेकर कहा, "जब मेकर्स ने मुझे फिल्म में कास्ट करने का डिसीजन लिया तो यह मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।"फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्मों से अपनी अनुपस्थिति के बारे में रेणुका ने कहा, "मेरा बेटा 10वीं क्लास में हैं और मैं 24x7 मां का रोल अदा कर रही हूं। जब वे (बच्चे) कॉलेज जाने लगेंगे, तब मुझे लोग रेगुलर पर्दे पर देख सकेंगे।"