'मौत की सजा...' दिल्ली में लोगों को पटाखे फोड़ते देख टूटा ऋचा चड्ढा का दिल,बोली-राजनेता तब तक...

Thursday, Nov 21, 2024-11:23 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बाॅलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने पर्यावरण के मुद्दों को लेकर अपनी राय और चिंता व्यक्त करती हैं। ऋचा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो को री-पोस्ट किया। ये वीडियो दिल्ली का है, जहां स्मॉग और पॉल्युशन की स्थिति भयावह हो चुकी है। इसके बावजूद लोग दीवाली और शादियों में पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल, दिल्ली स्मॉग और पॉल्युशन से जूझ रही है। दीवाली और शादियों में पटाखे फोड़े जाने के बाद स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई है। यूजर ने पटाखे फोड़ने का वीडियो शेयर किया था, जबकि घर धुंध की मोटी परत में ढका हुआ है और कई एरिया में AQI लेवल 1000+ तक पहुंच गया है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए 'खतरनाक' है।ऐसे में ऋचा ने इस पर गुस्सा जाहिर किया।

ऋचा चड्ढा ने X पर लिखा- 'मौत की सजा को दिल्ली में जीवन कहा जाता है... मेरे बचपन का शहर, मेरा स्कूल, मेरी जड़ें... अपने आप के प्रति किसी चीज की परवाह ना करना और घोर नफरत को देखकर दिल टूट गया। राजनेता तब तक कुछ नहीं करेंगे, जब तक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News