तीसरी बार मां बनने जा रही हैं अरबपति सिंगर,कमर पर कोट बांध Met Gala के रेड कार्पेट पर फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Tuesday, May 06, 2025-03:21 PM (IST)

लंदन: फैशन इवेंट मेट गाला 2025 ( Met Gala 2025) की शानदार शुरुआत हो गई है। देश-विदेश से नामी स्टार्स अपने फैशन का जलवा दिखाने ब्लू कार्पेट पर उतरे। एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स कियारा आडवाणी-शाहरुख खान ने अपने पहले डेब्यू में महफ़िल लूट ली।
वहीं दूसरी तरफ कैरेबियाई पॉप स्टार रिहाना ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी से सबको चौंका दिया। मेट गाला 2025 इवेंट में रिहाना ने अपने तीसरे बेबी की घोषणा की है। गानों के साथ ही फैशन के नए ट्रेंड सेट करने वाली रिहाना के स्टाइल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है।
ब्लैक थीम को फॉलो करते हुए रिहाना ने ब्लैक कोट और बिग हैट पहनी। सबकी नजर उनके बेबी बंप के पीछे बंधे ब्लेजर पर थी जिसकी बाजूएं लटकी हुई थी। रिहाना ने खूबसूरती से अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।
इतना ही नहीं रिहाना ने कार्पेट पर आने से पहले ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था। फ़ोटोग्राफ़र माइल्स डिग्स ने रिहाना की एक आकर्षक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह बारिश में खड़ी हैं और उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है। जैसे ही ये फोटोज अपलोड हुई तुरंत वायरल हो गई रेड कार्पेट पर आने से पहले ही वह चर्चा में आ गईं।
बता दें कि इससे पहले रिहाना के दो बेटे हैं अब कपल तीसरी बार प्रेग्नेंट हो रहे हैं। पिछले साल मेट गाला पर भी रिहाना ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। अब एक बार फिर से रिहाना ने बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर सारी लाइमलाइट लूट ली।