शीयर स्ट्रैपलेस फ्रॉक में रीटा ओरा ने फ्लाॅन्ट की स्लिम बाॅडी, कॉफी का मग हाथ थाम दिए पोज

Wednesday, Mar 12, 2025-03:58 PM (IST)

लंदन: रीटा ओरा ऑस्ट्रेलिया में अपनी नई Typebea स्टाइलिंग रेंज के प्रमोशन में बिजी है। Typebea स्टाइलिंग रेंज को उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई हेयर एक्सपर्ट एना लैही के साथ मिलकर को-फाउंड किया है। प्रेस टूर के दौरान, पॉप स्टार ने सिडनी में अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान खींचा।

PunjabKesari

 

 

34 की रीटा ने ESSE Studio के शीयर स्ट्रैपलेस फ्रॉक में अपनी टोंड और स्लिम बॉडी फ्लाॅन्ट की। इसके साथ उन्होंने  हील्स पेयर किए थे। सुबह की हल्की ठंड से बचने के लिए रीटा ओरा ने बेज ट्रेंच कोट पहना था।

 

PunjabKesari

अपने लुक को बड़े सिल्वर हूप इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया।उन्होंने अपनी घुंघराली ज़ुल्फों को एक स्टाइलिश अपडू में सेट किया। ब्रिटिश स्टार ने एक कप कॉफी के साथ खुद को फ्रेश रखा। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News