19 की रीवा अरोड़ा बन गईं डॉक्टर, PHD की डिग्री के साथ फोटो देख चकराया हर किसी का सिर,पूछा- पैसे देकर खरीदी न?

Saturday, Mar 08, 2025-03:13 PM (IST)

मुंबई:विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दीं रीवा अरोड़ा 19 साल की है। इतनी सी उम्र में एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है और डाॅक्टर बन गई हैं। जी हां, उन्हें पीएचडी (Doctor Of Philosophy) की डिग्री मिल गई है।  उन्होंने 19 साल की उम्र में डिजिटल इन्फ्लुएंस एंड वुमन एम्पावरमेंट में PHD कर ली है।

PunjabKesari

उसकी डिग्री के साथ फोटो शेयर की और बताया कि अब वह डॉक्टर बन गई हैं। आदि शंकर वैदिक यूनिवर्सिटी से उन्होंने ये PHD की डिग्री हासिल की है। रीवा जख्मी हालत में अपनी पीएचडी की डिग्री लेने पहुंची थीं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में वह कॉन्वोकेशन के दौरान पहने जाने वाली टोपी और गाउन में दिखाई दे रही हैं। हालांकि एक पैर में चोट लगी है लेकिन वह पोज दे रही हैं और खुशी जाहिर कर रही हैं।

PunjabKesari

 इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'अब से मैं डॉक्टर रीवा अरोड़ा हूं। इस मील के पत्थर तक पहुंचना एक सपने के सच होने जैसा है और मैंने जो हासिल किया है, उस पर मुझे इससे ज़्यादा गर्व नहीं हो सकता।' 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अब इस पर  यूजर्स ने फिरकी ली है। एक यूजर ने लिखा, 'बचपन में 55 की डिग्री।' एक ने कहा, 'कभी ट्यूशन या स्कूल भी गई है?' एक ने पूछा, 'ये डिग्री कैसे हासिल कर सकती है? कोई लॉजिक है?' एक ने लिखा, 'हे भगवान मुझे इस 15 साल की डॉक्टर से बचा ले।' एक ने कहा, '18 की उम्र में डिग्री? बढ़िया मजाक किया।' एक ने लिखा, 'पैसे देकर डिग्री ली है न?' एक ने पूछा, 'कितने पैसे दिए?'

View this post on Instagram

A post shared by Riva Arora (@rivarora_)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News