फेमस RJ की संदिग्ध हालत में मौत, गुरुग्राम वाले फ्लैट में मिला 25 की सिमरन सिंह का शव

Friday, Dec 27, 2024-11:33 AM (IST)

मुंबई: 26 दिसंबर की शाम ऐसी खबर आई जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया। खबर थी कि मशहूर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह अब नहीं रही। गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 25 की सिमरन का शव गुरुग्राम स्थित उनके फ्लैट में बरामद हुआ है। घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार सिमरन गुरुग्राम सैक्टर 47 के एक फ्लैट में किराए पर रहती थीं। बताया जा रहा है कि उनके साथ एक युवक भी रहता है, जिसने ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर उन्हें इलाके के पार्क हाॅस्पिटल में लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस बारे में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने किसी भी तरह के सुसाइड जैसी बात से इंकार किया है। सिमरन जम्मू के नानक नगर रहने वाली थीं, इस बारे में उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। उनके पिता का नाम जसविंदर है। 

PunjabKesari

 रेडियो मिर्ची में आरजे के काम के दौरान उनकी एक अलग पहचान बनी थी, उन्होंने साल 2021 रेडिया मिर्ची छोड़ दिया था। फिलहाल वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालती थीं और फ्रीलांसिंग भी कुछ काम करती थीं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News