''सिंघम अगेन'' में रणवीर-दीपिका को एक साथ न दिखाने के पीछे रोहित का कारण, ''रामायण एंगल'' को लेकर था डर

Monday, Nov 11, 2024-11:46 AM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन', जो दिवाली पर रिलीज हुई थी, दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है और थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 10 दिनों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्म की सफलता के बीच, रोहित शेट्टी ने अब फिल्म के बारे में कई अहम बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में रामायण से जुड़ा एंगल डालना उनके लिए काफी रिस्की था और इसी डर के चलते उन्होंने कुछ चीजों से बचने का फैसला किया। इसके अलावा, दीपिका पादुकोण की फिल्म में एंट्री और रणवीर सिंह के किरदार को लेकर भी रोहित ने खुलकर बात की।

PunjabKesari

रामायण एंगल से था बड़ा डर

रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की मेकिंग के दौरान वह इस बात से काफी चिंतित थे कि कहीं फिल्म में रामायण के बारे में कुछ ऐसा न हो, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो जाएं। उन्होंने कहा, "हम सभी फिल्म के स्टार कास्ट और एक्शन को लेकर तो उत्साहित थे, लेकिन सबसे ज्यादा डर हमें इस बात का था कि कहीं फिल्म में रामायण के संदर्भ में कोई गलती न हो जाए। क्योंकि लोग रामायण से भावनात्मक रूप से बहुत जुड़े हुए हैं, और हम नहीं चाहते थे कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे।"

रोहित ने यह भी कहा कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता से ज्यादा, उन्हें इस बात का डर था कि फिल्म में रामायण वाले हिस्से को लेकर कोई विवाद न खड़ा हो जाए। वह इसे एक बहुत बड़ा रिस्क मानते थे, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह एक नया और यूनिक कॉन्सेप्ट था, इस वजह से हम ये करने के लिए तुरंत राजी हो गए थे.

रणवीर और दीपिका को साथ न दिखाने का फैसला

रोहित शेट्टी ने यह भी खुलासा किया कि रामायण के एंगल को लेकर आए रिस्क की वजह से उन्होंने कुछ फैसले अलग से लिए, जिनमें से एक बड़ा फैसला था फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक साथ न दिखाना।

रोहित ने बताया, "रणवीर सिंह का किरदार भगवान हनुमान के रूप में था, और इस रोल में बहुत सारी संवेदनाएं जुड़ी हुई थीं। अगर हमने इसे सही तरीके से न दिखाया होता तो यह गलत संदेश दे सकता था। इसलिए हमने यह तय किया कि रणवीर और दीपिका को एक साथ फिल्म में न दिखाया जाए।"

PunjabKesari

इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में करीना कपूर के लिए कोई गाना या डांस नहीं रखा गया, क्योंकि उनके किरदार में मां सीता की छवि थी, और वह नहीं चाहते थे कि इस पर किसी तरह की आलोचना हो।

रोहित ने यह भी कहा कि रणवीर और दीपिका को एक साथ दिखाने से फिल्म में जो संवेदनशील मुद्दे थे, उनसे गलतफहमी पैदा हो सकती थी, इसलिए उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।

फिल्म की सफलता

फिलहाल, 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता से रोहित शेट्टी खुश हैं। उन्होंने अपनी फिल्म में बहुत सोच-समझकर बदलाव किए ताकि कोई भी गलती न हो और दर्शक इसे अच्छे तरीके से स्वीकार करें। फिल्म की कहानी, एक्शन और स्टार कास्ट को लोगों ने खूब पसंद किया है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News