बुजुर्ग और युवती का रोमांटिक डांस वायरल, यूजर्स बोले - चाचा थोड़ा उम्र का तो लिहाज रखो
Tuesday, Aug 13, 2024-06:40 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ बॉलीवुड गानों पर होते हैं, तो कुछ हरियाणवी गानों पर। हाल ही में एक ऐसा डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। आप उम्र के किसी भी पड़ाव में अपने हॉबी को फॉलो कर सकते हैं। ऐसे में लोग अपने मन मुताबिक का डांस करते नजर आते हैं और खुलकर डांस एंजॉय करते हैं। बता दें कि ऐसा ही एक अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे देख लोगों के तो होश ही उड़ गए हैं।
इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स और एक युवती बॉलीवुड के मशहूर गाने "तूने पहली नजर में सनम मेरे दिल को चुराया" पर डांस करते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग शख्स ने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और उसकी उम्र युवती से लगभग दोगुनी लग रही है। वहीं युवती साड़ी में नजर आ रही है और वह बुजुर्ग शख्स को देखकर मुस्कुराते हुए डांस कर रही है।
वहीं दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर लोग हैरान हैं और वीडियो पर कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने लिखा, "पेंशन पाने की उम्र में दादा को रोमांस सूझ रहा है," जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, "आजकल की लड़कियों को क्या हो गया है?" एक और यूजर ने कहा, "चाचा, थोड़ा उम्र का लिहाज रखो।"
इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और दर्शकों को यह संदेश दे रहा है कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती।