''मेरी दो बेटियां...'' रजत दलाल ने उठाए रूबीना दिलाइक की फिटनेस पर उठाए सवाल,गुस्से में तिलमिलाई एक्ट्रेस ने दिखाया टोन्ड फिगर
Friday, May 09, 2025-01:42 PM (IST)

मुंबई: फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' अपने प्रीमियर के बाद से ही विवादों के लिए चर्चा में है। जहां पहले आसिम रियाज का शो से जुड़े लोगों के साथ पंगा हुआ। वहीं हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में रजत दलाल को रूबीना दिलाइक की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए देखा गया।
लड़ाई तब शुरू होती है जब रूबीना एक कंटेस्टेंट की फिटनेस की तारीफ करती हैं और दावा करती हैं कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता। यह सुनकर रजत रूबीना पर तंज कसते हुए कहते हैं कि यह शो कला के बारे में नहीं है। रूबीना दिलैक ने रजत दलाल पर पलटवार करते हुए कहाृ 'यहां पर ट्रॉफी पावर लिफ्टिंग से नहीं फिटनेस के हिसाब से जीती जाएगी।'
इसके बाद रजत रूबीना की फिटनेस पर सवाल उठाते हैं। जवाब में रूबीना अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं- 'मैं फिटनेस के बारे में क्या बताऊंगी? मैंने इंडिया के सबसे बड़े फिटनेस शो पर राज किया है। 2 डिग्री में हम स्टंट किया करते थे और मेरी बेटियां 17 महीने की हैं- फिटनेस के स्तर को देखो।'
वह आगे कहती हैं, 'कभी मत कहना कि फिटनेस के शो में रूबीना क्या कर रही है। मैं परम फिटनेस क्वीन हूं।' इसके बाद, रजत रूबीना के कमेंट का जवाब नहीं देते हैं। बता दें कि शो में रजत दलाल, रूबीना दिलैक, अभिषेक मल्हान और नीरज गोयत टीम लीडर के रूप में हैं। 'बैटलग्राउंड' की 5 अप्रैल को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई।