माथे पर टीका और सितारों से सजा लहंगा..रुबीना दिलाइक का खूबसूरत अंदाज,एक-एक तस्वीर पर कायल हुए फैंस
Friday, May 09, 2025-04:06 PM (IST)

मुंबई: रुबीना दिलाइक टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। रुबीना अपने शानदार लुक की तस्वीरें भी रेग्यूलरी इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट करती हैं।
हाल ही में रुबीना ने लंहगे में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। सामने आईं तस्वीरोें में रुबीना ब्लैक कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। उनके ब्लैक कलर के लहंगे में गोल्डन सितारों का काम किया गया है और दुपट्टे पर गोल्डन लेस लगाई गई है।
सितारों से सजे नेट के ब्लैक लहंगे के साथ रुबीना ने स्वीटहार्ट नेक वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है जिसके गले और कमर की साइड पर भी सितारों की डिटेलिंग की गई है।
उनका ये ब्लैक एंड गोल्डन वर्क वाला लहंगा हर स्किन टोन पर परफेक्ट लगेगा। लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक चुना है। एक्सेसरीज में एक्ट्रेस ने मांग टीका और कानों में बड़े से झुमके पहने हैं जो उन्हें रिच और एलिगेंट लुक दे रहे हैं। हसीना ने बालों का हेयरडू बनाया है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
काम की बात करें तो रुबिना इस समय दो शोज में बिजी है। एक तरफ जहां एक्ट्रेस 'लाफ्टर शेफ 2' में अपने कुकिंग टैलेंट से फैंस का दिल जीत रही हैं। वहीं दूसरी तरफ वह फिटनेस शो 'बेटलग्राउंड' में नजर आ रही हैं।