रुद्र जेटली के गाना ‘अखियां’ ने सोशल मीडिया पर बटोरी वाह-वाही, कपतान, गुरमीत सिंह और दिलजीत चिट्टी की बेहतरीन जुगलबंदी

Thursday, Sep 11, 2025-08:17 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्कः आजकल सोशल मीडिया के दौर में आय दिन हर प्रकार का कंटेंट वायरल होता दिखाई देता है। ऐसे में जब कभी इंडिपेंडेंट कलाकारों का टैलेंट सामने आता है तो लगता है की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अभी भी ज़िंदा है।ऐसे ही इंडिपेंडेंट म्यूज़िक की दुनिया में एक नया गाना धूम मचा रहा है। “अखियां” नाम का यह गाना प्यार पर आधारित एक फ्यूज़न ट्रैक है, जिसमें कपतान की दिल छू लेने वाली आवाज़ और गुरमीत सिंह का शानदार संगीत है। यह गाना Verrsa Vibe के बैनर तले रिलीज़ हुआ है और आते ही चर्चा का विषय बन गया है। कुछ ही दिनों में यह 2025 की सबसे पसंद किए जाने वाली इंडी-पॉप पेशकशों में शामिल हो गया है।

यह गाना म्यूजिक और लव फीलिंग का एक बेहतरीन मेल है।गाने के बोल दिलजीत चिट्टी ने लिखे हैं, जो अपने आप में एक कहानी हैं, जिसमे आपको प्यार और जुदाई दोनों देखने को मिलते हैं । कपतान की खास आवाज़ और गुरमीत सिंह का म्यूजिक इसे एक साधारण लव सॉन्ग अलग बना रहे हैं।  

म्यूजिक डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने “अखियां” में अपने सॉफ्ट टच और मेलोडी का अच्छा तालमेल दिया है। उनकी बनाई धुनें नए जमाने के युवाओं और पुराने म्यूजिक सुनने वाले लोग, दोनों को ही जोड़ती हैं। यही वजह है कि यह गाना मॉडर्न और क्लासिक का एक साथ आनंद देता है।   रुद्र जेटली (Rudra Jaiitly) द्वारा शुरू किया गया Verrsa Vibe इंडिपेंडेंट म्यूज़िक की दुनिया में तेजी से पहचान बना रहा है। उनके प्रोजेक्ट Gateway to Bollywood ने इस लेबल को सिर्फ एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं बल्कि एक मूवमेंट बना दिया है, जो नए कलाकारों और अलग-अलग तरह के संगीत को आगे बढ़ा रहा है।

कपतान ने कहा, “अखियां मेरे दिल के बहुत करीब है। हमने कोशिश की है कि यह गाना लंबे समय तक लोगों को याद रहे और मुझे लगता है कि यह मकसद पूरा हुआ है।” वहीं संगीतकार गुरमीत सिंह ने कहा, “संगीत का असली मकसद लोगों को जोड़ना है। अखियां में हमने उसी जुड़ाव को एक नई ताजगी के साथ पेश किया है। कपतान, दिलजीत, रुद्र और पूरी टीम के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।”

साथ ही गाने की बात करें तो इस गाने को रुद्र जेटली के म्यूज़िक लेबल Verrsa Vibe ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें संदीप मल्ही ने प्रोजेक्ट हेड की ज़िम्मेदारी निभाई, जबकि रणनीति, लेबल संबंध और मार्केटिंग का काम मनुज राजपूत (Bolsterflip Media) ने संभाला। रिलीज़ के बाद से ही “अखियां” को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। ख़ासकर इंस्टाग्राम पर फैंस इस गाने पर रील्स और शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं।गाने में मॉडर्न व् क्लासिक अंदाज़ एक साथ होने की वजह से  हर प्रकार के लोग सांग को सुन रहे हैं।  “अखियां” सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है, जहा से आप भी इस सांग का आनंद ले सकते हैं।


Content Editor

Sahil Kumar

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News