ऋतिक की GF हो, काम की क्या जरूरत.. ट्रोलर को सबा का करारा जवाब, कहा- ''जब लोग प्यार में पड़ते हैं तो ऐसा होता है क्या?''

Wednesday, Feb 12, 2025-01:22 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस और सिंगर सबा आज़ाद अक्सर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जब एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि सबा को काम करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वह "ग्रीक गॉड" ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड हैं। इस कमेंट को देख सबा का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने ट्रोल करने वाले शख्स को करारा जवाब दिया।  
  PunjabKesari

दरअसल, कुछ दिन पहले सबा आज़ाद ने अपने शो हू इज योर गाइनैक के दूसरे सीज़न का टीजर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने शो के नए सीज़न को लेकर फैंस से उत्साह जताया। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके और ऋतिक रोशन के रिश्ते को लेकर टिप्पणियां कीं। एक यूज़र ने कमेंट किया, "@whokunalthakur मैंने सोचा था कि सीज़न 2 कभी नहीं आएगा, लेकिन अब, @sabazad मैडम जी ग्रीक गॉड की गर्लफ्रेंड हैं। अब मैं अगले सीज़न के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।"

PunjabKesari

 

यह कमेंट सबा आज़ाद को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। सबा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ट्रोल के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "ओके सुमित जी अंकल जी!! हो सकता है कि आपकी दुनिया में जब लोग प्यार में पड़ जाते हैं तो वे अक्षम हो जाते हैं। मकान मालिक किराया मांगना बंद कर देते हैं और किसी की अपनी टेबल पर खाना रखने की जरूरत जादुई तरीके से ख़त्म हो जाती है, वाह!"  

 
अपने एक्टिंग करियर के अलावा, सबा आज़ाद मैडबॉय/मिंक बैंड की सदस्य भी हैं, जहां वह प्रसिद्ध म्यूजिशियन इमाद शाह के साथ काम करती हैं। इस बैंड में उनकी आवाज़ और संगीत की पहचान भी उन्हें एक अलग मंच प्रदान करती है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News