''नायक नहीं खलनायक हूं मैं'' बागी 4 में विलेन के रूप में नजर आएंगे Sanjay Dutt, सामने आया खतरनाक अवतार का पोस्टर

Tuesday, Dec 10, 2024-03:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का ‘बागी 4’ में कमबैक होने जा रहा है। इस फिल्म के पोस्टर को खुद टाइगर ने शेयर किया था, जिसमें उनका लुक काफी खतरनाक और जबरदस्त था। अब फिल्म के मेकर्स ने विलेन की अनाउंसमेंट भी कर दी है, जो टाइगर श्रॉफ के सामने चुनौती पेश करेंगे।

संजय दत्त बने विलेन

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही ‘बागी’ फिल्म की अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं, और हर बार टाइगर श्रॉफ ने खतरनाक मिशनों में खुद को साबित किया है। इस बार फिल्म में टाइगर का सामना बॉलीवुड के मशहूर विलेन संजय दत्त से होगा। संजय दत्त ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका लुक बहुत डरावना दिख रहा है। पोस्टर में वह खून से सने कपड़ों में बैठे हुए हैं और उनकी गोद में एक मृत लड़की भी है। इस पोस्टर में लिखा है, 'हर आशिक विलेन होता है',  जो इस बार की लड़ाई को और भी दिलचस्प बनाता है।

पर्सनल होगी संजय दत्त की लड़ाई

संजय दत्त का ये लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि इस बार फिल्म की लड़ाई केवल एक्शन नहीं, बल्कि बहुत पर्सनल होगी। फिल्म के डायरेक्टर कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ए. हर्ष होंगे। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

बागी फ्रैंचाइजी का बॉक्स ऑफिस पर सफर

‘बागी’ फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ और 2020 में ‘बागी 3’ आईं। ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ को समीक्षकों से उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी। अब टाइगर श्रॉफ को उम्मीद है कि ‘बागी 4’ उनकी सोलो हिट साबित होगी।

क्या टाइगर अपना जलवा वापस ला पाएंगे?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टाइगर श्रॉफ अपने ‘बागी’ अवतार में वापस धमाल मचाने में कामयाब होते हैं या नहीं। फिल्म की रिलीज से पहले ही यह काफी चर्चा में आ चुकी है।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News