कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फैन हैं सैफ अली खान, तारीफ कर बोले- उन्होंने जो किया है वह कमाल है
Friday, Sep 27, 2024-05:19 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सैफ नेगेटिव रोल में नजर आए हैं, जबकि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर अहर रोल में हैं। अपनी फिल्म की रिलीज के बीच सैफ खूब इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की।
सैफ अली खान ने राहुल गांधी को काफी ईमानदार और बहादुर बताया और उनके काम की तारीफ की।
दरअसल, हाल ही में सैफ से सवाल किया गया कि उन्हें किस तरह का नेता पसंद हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि, मुझे बहादुर और ईमानदार राजनेता पसंद है। इसके आगे एक्टर से पूछा गया कि, राहुल गांधी, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में से वे किसे बहादुर मानते हैं तो सैफ ने बताया कि, मुझे लगता है कि ये तीनों बहादुर है। साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है, वह कमाल है। एक समय ऐसा भी था जब लोग उनकी कही गई बातों या उनके किए गए कामों की आलोचना की जा रही थी। मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत करके इस स्थिति को बदल दिया है।'
बता दें, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म देवरा 27 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हुई है।