15 साल बाद सिनेमा में कमबैक करेंगी सैफ अली खान की मां, नई फिल्म ‘पुरातन – द एंशिएंट’ में निभाएंगी खास किरदार

Thursday, Mar 20, 2025-02:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे गैप के बाद वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म ‘पुरातन – द एंशिएंट’ के जरिए कमबैक करेंगी। यह फिल्म मां-बेटी के अनोखे रिश्ते को खूबसूरती से पेश करती है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित ‘व्यू वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल’  में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जहां दर्शकों और समीक्षकों से इसे सराहना मिली।

PunjabKesari

 

शर्मिला टैगोर की कमबैक फिल्म का निर्देशन बंगाली सिनेमा की चर्चित अदाकारा और फिल्म निर्माता ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और बताया कि शर्मिला टैगोर की वापसी के लिए यह फिल्म एक आदर्श प्रोजेक्ट है।

फिल्म की कहानी
‘पुरातन – द एंशिएंट’ एक संवेदनशील पारिवारिक ड्रामा है, जो मां-बेटी के जटिल और भावनात्मक संबंधों पर आधारित है। फिल्म की कहानी रितिका नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां का 80वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने पति राजीव के साथ अपने पैतृक घर लौटती है। हालांकि, घर लौटने के बाद उसे पता चलता है कि उसकी मां अब पहले जैसी नहीं रही हैं। उनके व्यवहार और सोच में बड़ा बदलाव आ चुका है, जिससे रितिका के सामने कई भावनात्मक और पारिवारिक संघर्ष उत्पन्न होते हैं।

PunjabKesari

 

फिल्म में शर्मिला टैगोर की भूमिका
फिल्म में शर्मिला टैगोर मां के किरदार में नजर आएंगी, जो उम्र के एक खास पड़ाव पर पहुंचकर अपनी बेटी के साथ एक अलग तरह का रिश्ता साझा करती हैं। यह किरदार संवेदनशीलता, प्यार और पारिवारिक उलझनों से भरा हुआ है, जिसे शर्मिला टैगोर अपने शानदार अभिनय से जीवंत करेंगी।
 
 
शर्मिला टैगोर की वापसी पर फैंस उत्साहित
शर्मिला टैगोर की इस बंगाली सिनेमा में वापसी को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News