रिपोर्ट्स का दावा-फिल्म ''ज्वेल थीफ'' में लंबी चोटी और टोन्ड लुक में नजर आ सकते हैं सैफ अली खान

Tuesday, Jul 16, 2024-06:29 PM (IST)

मुंबई. सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता फिल्म ' ज्वेल थीफ ' में नजर आएंगे। निर्माता सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ' ज्वेल थीफ ': द रेड सन चैप्टर की तैयारी कर रहे हैं। एक्टर ने सेक्रेड गेम्स में इंस्पेक्टर सरताज सिंह का किरदार निभाया तो वहीं 'तान्हाजी द अनसंग वारियर' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में खलनायक के किरदार में नजर आए। अब इसी  फिल्म में एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार हैं। 

PunjabKesari

बता दें, फिल्म की कहानी एक बहुत बड़ी लूट पर आधारित है। अभिनेता जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों एक्टर्स का आमना-सामना देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार, सैफ का लुक बिल्कुल अलग होगा। वह लंबी चोटी के साथ टोन्ड लुक में नजर आएंगे। जिसके लिए सिक्स-पैक भी विकसित कर रहे हैं, हालही में टीम बुडापेस्ट का शेड्यूल खत्म कर लौटी है। इस शेड्यूल में सैफ और निकिता के कुछ रोमांटिक गानों के साथ-साथ फिल्म के कुछ और एक्शन सीन भी शूट किए गए।

PunjabKesari

 'ज्वेल थीफ' के अलावा, सैफ 'देवरा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं और यह जान्हवी कपूर की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म है। सैफ इस तेलुगु भाषा की फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।ही
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News