''देवरा'' में भैरा के किरदार में नज़र आएंगे सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर ने किया खुलासा
Wednesday, Aug 16, 2023-03:26 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवरा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है इस फिल्म में सैफ अली खान एक अहम् किरदार में नज़र आएंगे और आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर उनके लुक को रिवील किया और उन्होंने लिखा " भैरा"। आपको बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को-स्टार होंगे हैं। देवरा से सैफ अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं।
BHAIRA
— Jr NTR (@tarak9999) August 16, 2023
Happy Birthday Saif sir !#Devara pic.twitter.com/DovAh2Y781
आधिकारिक पोस्टर में सैफ को शांत पानी और पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में खड़े नज़र आ रहे हैं। जो बहुत ही गहन और दिलचस्प है निश्चित रूप से 'देवरा' प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य बनकर सामने आया है।