बड़े ब्रेस्ट साइज को लेकर सलमा हायेक बोलीं- नैचुरल हैं मेरे ब्रेस्‍ट्स, नहीं करवाई कोई सर्जरी

Friday, Jun 25, 2021-01:27 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा हायेक हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और बॉडी को लेकर चर्चा में रहती है। अब हाल ही में सलमा ने अपनी बड़ी ब्रेस्ट को लेकर खुलकर बात की है, जिसे लेकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गई हैं।

PunjabKesari


दरअसल, उनके बड़े ब्रेस्ट साइज़ को लेकर लोग तमाम तरह की बाते करते हैं। इसे लेकर एक इंटरव्यू में सलमा हायेक ने बताया- 'बहुत से लोगों ने कहा कि मेरे ब्रेस्ट बढ़े हैं। मैं उन्हें दोष नहीं देती! मेरे ब्रेस्ट छोटे थे! मेरे शरीर के बाकी हिस्सों में भी ऐसा ही था।' हालांकि, उनकी बढ़ना नैचुरल है। 54 साल की ऐक्ट्रेस ने समझाया कि प्रेग्नेंसी, मीनोपॉज, पीरियड्स और वजन बढ़ना जैसे जीवन में बदलाव के दौरान यह महत्वपूर्ण रूप से हुआ।

PunjabKesari

 

सलमा हायेक ने कहा, 'कुछ महिलाओं के छोटे ब्रेस्ट होते हैं लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती है कि जब उनका वजन बढ़ता है कि उनके ब्रेस्ट का साइज बढ़ जाता है। कुछ महिलाओं के बच्चे होने पर वह उन्हें ब्रेस्टफीड कराती हैं तो उनके ब्रेस्ट बढ़ते हैं और वह छोटे नहीं होते हैं। कुछ मामलों में जब आप मीनोपॉज में होते हैं तो ब्रेस्ट का साइज फिर से बढ़ता है।'

PunjabKesari


उन्होंने कहा, 'मैं बस उन महिलाओं में से एक हूं कि जिसका वजन बढ़ता रहा, जब मैं गर्भवती हुई और जब मुझे मीनोपॉज हुआ।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Salma Hayek Pinault (@salmahayek)

सलमा हायेक ने आगे कहा, 'मेरे ब्रेस्ट का साइज बढ़ता रहा और यह एक दर्द है। मेरी पीठ में काफी परेशानी होती है। लोग इस बारे में बात नहीं करते हैं।' उन्होंने कहा कि उनके ब्रेस्ट अचानक से बढ़ने लगे। ऐक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है। बहुत सारे लोग इस बारे में बात नहीं करते हैं।'
बता दें,पिछले साल सलमा कोरोना वायरस का शिकार हो गईं थीं और उससे ठीक होने बाद एक्ट्रेस ने अपना अनुभव शेयर किया था।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News