देर रात Malaika Arora के पिता के घर पहुंचे सलमान खान,EX भाभी और फैमिली संग साझा किया दुख

Friday, Sep 13, 2024-10:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर को घर की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता को खोने से मलाइका और उनका परिवार बेहद सदमे हैं। ऐसे दुख की घड़ी में इंडस्ट्री से कई स्टार्स उन्हें सांत्वना देने पहुंचे और बीते दिन अनिल मेहता के अंतिम संस्कार भी भी शामिल हुए। हालांकि, एक्टर सलमान खान किसी कारण मलाइका के घर दुख साझा करने नहीं जा पाए थे, ऐसे बीती रात वो अपनी एक्स भाभी के पेरेंट्स के घर पहुंचे हैं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। 

PunjabKesari

गुरुवार रात सलमान खान ने अनिल मेहता के घर जाकर उनके परिवार के साथ दुख साझा किया और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत दी। एक्टर काफी देर तक वहां रुके और वहां से निकतले वक्त उनके चेहरे पर काफी उदासी छाई दिखी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें, मलाइका अरोड़ा सलमान की फिल्म दबंग में एक आइटम सॉन्ग देकर काफी सुर्खियों में आई थीं।  2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में मलाइका ने मुन्नी बदनाम हुई सॉन्ग दिया था, जो काफी हिट हुआ था।
 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News