टोंड मसल्स, चौड़े कंधे..सलमान खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, 59 की उम्र में दिखाई सॉलिड बॉडी

Tuesday, Nov 04, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी फिटनेस और एनर्जी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। भले ही वह अब 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में आज भी वह युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। बीते कुछ समय में सलमान के वजन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन से सबका मुंह बंद कर दिया है।

PunjabKesari

 

सलमान खान का सॉलिड ट्रांसफॉर्मेशन

सोमवार  रात सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सलमान की टोंड मसल्स, चौड़े कंधे और सॉलिड बॉडी देखकर कोई भी कह सकता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है।

 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- “कुछ पाने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है… ये बिना छोड़े है।”

सलमान की ये नई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। कुछ ही घंटों में इन पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उन्हें ‘Indian Hulk’, ‘Real Life Tiger’ और ‘Forever Young’ कहकर सराह रहे हैं।

सलमान की अपकमिंग फिल्म 
बता दें, सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह भारतीय सेना के शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं और ये नया लुक भी उनका आने वाली फिल्म के लिए ही है।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए