रिलीज के तीन दिन बाद ही कम हुई सलमान खान की ''सिकंदर'' की डिमांड, सूरत समेत कई शहरों के थिएटर्स से हटाई गई फिल्म
Thursday, Apr 03, 2025-11:46 AM (IST)

मुंबई: सलमान खान की सिंकदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई। सिकंदर ने पहले दिन सिर्फ 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं जिसकी वजह से इसे कम लोग ही देखना पसंद कर रहे हैं हालांकि ईद के दिन सिकंदर के कलेक्शन में ग्रोथ देखी गई। सिकंदर को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं और इसकी डिमांड कम होती नजर आ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के कई थिएटर्स में 'सिकंदर' के शोज कैंसिल नहीं हुए हैं। खासकर जी7 मल्टीप्लेक्स गेयटी गैलेक्सी में फिल्म के शोज बढ़ाए गए हैं हालांकि, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में कुछ शो रिप्लेस कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत में दो नाइट शोज को गुजराती फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. ये दोनों गुजराती फिल्म हैं। वहां पर गुजराती फिल्म को देखने के लिए बहुत लोग जा रहे हैं।
सिकंदर की बात करें तो फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल का भी अहम किरदार है। फिल्म दो दिनों में 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।