राज निदिमोरू की दुल्हन बनीं समांथा रूथ प्रभु! लिंग भैरवी मंदिर में लिए सात फेरेः रिपोर्ट
Monday, Dec 01, 2025-01:08 PM (IST)
मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु ने reportedly शादी कर ली है। यह जानकारी रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि दोनों ने सोमवार की सुबह बेहद निजी समारोह में जीवनसाथी बनने की कसमें खाई हैं।
ईशा योगा सेंटर में संपन्न हुई शादी
रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा और राज ने अपनी शादी ईशा योगा सेंटर, कोयंबटूर में स्थित लिंग भैरवी मंदिर में पूरी रीति-रिवाज़ के साथ संपन्न की। बताया जा रहा है कि यह समारोह सुबह लगभग सूर्योदय के समय हुआ और इसमें सिर्फ नजदीकी लोग ही शामिल थे।
सूत्र के मुताबिक- “शादी सोमवार की सुबह लिंग भैरवी मंदिर में हुई। पूरा माहौल बेहद शांत और आध्यात्मिक था।”

करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई रस्में
शादी को बेहद निजी रखा गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि समारोह में करीब 30 करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल हुए। दोनों परिवारों ने पूरी गोपनीयता के साथ विवाह की रस्में पूरी कीं, जिससे मीडिया या अन्य लोगों को पहले से इसकी भनक नहीं लग पाई।

लाल साड़ी में दिखीं सामंथा
इस समारोह में सामंथा ने पारंपरिक अंदाज़ अपनाया। शादी के लिए उन्होंने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट नज़र आईं। वहीं, राज निदिमोरु ने भी पारंपरिक पोशाक पहनकर शादी की रस्मों में हिस्सा लिया।
अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार
हालांकि रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, लेकिन सामंथा और राज की तरफ से या उनके प्रतिनिधियों द्वारा अभी तक शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की हुई है। फैंस इस खबर की सच्चाई जानने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ चुकी है।
