गोल्डन ज्वेलरी, बालों में गजरा और लाल साड़ी में राज निदिमोरु की दुल्हन बनी सामंथा, खुद शेयर की शादी की तस्वीरें
Monday, Dec 01, 2025-03:12 PM (IST)
मुंबई. एक्टर नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदिमोरु संग डेटिंग के काफी समय बाद सात फेरे ले लिए हैं। शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देख हर कोई हैरान है और कपल को नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 5 तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने सिर्फ अपनी शादी की डेट 1.12.2025 लिखी है।

पहली तस्वीर में राज निदिमोरु एक्ट्रेस को भगवान के सामने रिंग पहना रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों शादी की रस्में करते दिख रहे हैं।

तीसरी फोटो में दुल्हन बनी सामंथा अपने पति की बांह कसकर पकड़े दिख रही हैं।

चौथी फोटो में कपल गले में वरमाला पहने ज्योति लेता दिख रहा है, जबकि पांचवी और आखिरी फोटो में कपल शादी के बाद एक साथ बेहद प्यारा लग रहा है। इस दौरान सामंथा रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

इस लुक को उन्होंने बालों गजरा और गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है। वहीं, उनके पति व्हाइट कुर्ता और क्रीम कलर की बास्केट पहने हैंडसम दिख रहे हैं।

बता दें, समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू साल 2024 से रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद आज सुबह 1 दिसंबर 2025 को कपल ने तमिलनाडू के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में शादी कर ली। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।।
