सना सईद को भी ''कुछ कुछ होता है'', देखें शाहरुख की ऑनस्क्रीन बेटी की sensuous photos!

Wednesday, May 15, 2019-12:43 PM (IST)

तड़का टीम. ये हैं एक्ट्रेस सना सईद। अब आप को लग रहा होगा कौन सना सईद। तो हम बताते हैं। सना शाहरुख  खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में नजर आ चुकी हैं। जी हां, आपको 'कुछ कुछ होता है' कि अंजली तो याद ही होगी, जो शाहरुख की बेटी बनी हैं। सना वहीं अंजली हैं जो अब इतनी बड़ी हो गई हैं। मंगलवार को सना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ इस तरह की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की। देखिए, सना की ऐसी ही कुछ ग्लैमरस तस्वीरें, इंटरनेट पर सनसनी फैला रही हैं...

 

PunjabKesari

 

सना सईद एक्ट्रेस और मॉडल है, जो बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देती है। वह सबसे पहले 'कुछ कुछ होता है' (1998) और हर दिल जो प्यार करेगा (2000) फिर बादल (2000) में वह एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दीं थी।  

 

PunjabKesari

 

सना ने करण जौहर की 'स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।

 

PunjabKesari

 

सना कुछ टेलीविजन कार्यक्रमों में भी दिखाई दीं थीं। 

 

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News