संदीप रेड्डी वांगा ने किया ''सैयारा'' का समर्थन, शुक्रिया अदा कर बोले निर्देशक मोहित सूरी- ''यह सुनना मेरे लिए बहुत खास''

Friday, Jul 25, 2025-04:55 PM (IST)

मुंबई. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोहित सूरी फिल्म सैयारा लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। अब तक कई सेलेब्स सैयारा की सोशल मीडिया पर तारीफ कर चुके हैं।  इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म का समर्थन करने के लिए संदीप रेड्डी वांगा का शुक्रिया अदा किया है।


मोहित सूरी ने इंस्टाग्राम पर संदीप वांगा रेड्डी की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'संदीप, सैयारा का खुलकर समर्थन करने और उसमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद। एक ऐसे फिल्ममेकर से यह सुनना मेरे लिए बहुत खास है, जिनके काम की मैं कद्र करता हूं।'


मोहित  ने लिखा, 'आपकी कहानियों की सच्चाई, निडरता और गहराई हमेशा मुझे प्रभावित करती है। यह मुझे याद दिलाता है कि हम क्यों लोगों को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने का काम करते हैं। आपके जैसे कहानीकारों के साथ इस सफर में होने के लिए मैं आभारी हूं और बेहतरीन सिनेमा के लिए और हमेशा आपका प्रशंसक।'
फिल्म की कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सैयारा ' भारतीय बाजार में सात दिन में 172 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News