जितने बैंक में हैं...महिला ने पैसे निकालने के लिए चेक पर रकम की जगह लिखी ये बात, देखकर बैंक वालों के उड़े होश
Tuesday, Feb 04, 2025-03:03 PM (IST)
मुंबई: एटीएम और डिजिटल भुगतान के इस युग में, चेक भरने की छोटी-मोटी गलतियों पर आपको माफ़ किया जा सकता है लेकिन एक महिला ने चेक भरते समय गलती नहीं की बल्कि कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद उसका चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।महिला ने चेक पर रकम की जगह कुछ ऐसा लिखा जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
बैंक के चेक वाला एक वीडियो हाल ही में प्रेम यादव के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में संगीता नाम की महिला एक चेक भरते हुए एक अजीब गलती करती नजर आ रही है। उसने रकम को शब्दों में लिखने की बजाए बिल्कुल बेतुकी बात लिख दी। चेक पर तारीख 26 दिसंबर 2024 लिखी है।
भुगतानकर्ता अनुभाग में 'संगीता' नाम लिखा हुआ है. लेकिन जहां राशि को शब्दों में लिखा जाना चाहिए, उसने लिखा - 'जितने बैंक में हों!' इसी तरह, संख्यात्मक अनुभाग में उसने लिखा -'बैंक का सारा पैसा।' अकाउंट नंबर देखकर साफ पता चल रहा है कि चेक असली है। पोस्ट के कैप्शन में मज़ाकिया ढंग से लिखा- 'ये संगीता ने क्या किया? पूरा बैंक खाली कर दिया!'