''मैंने दुनिया भर का खाना खाया, अब मेरी बारी है परोसने की.. मुंबई में जल्द ही अपना पहला रेस्टोरेंट खोलेंगे संजय दत्त
Wednesday, Sep 10, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ एक्टर संजय दत्त ने अपने करियर में नया मोड़ लिया है। अपनी शानदार फिल्मों और लग्जरी लाइफ के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अब नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं। संजय दत्त ने हाल ही में अपने पहले रेस्टोरेंट Solaire के लॉन्च की घोषणा की है, जो जल्द ही मुंबई में खुलेगा। एक्टर की इस घोषणा के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और उन्हें करियर में शुरुआत के लिए बेस्ट विशेज दे रहे हैं।
इस बात का खुलासा संजय दत्त के इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ है, जिसमें एक्टर ने रेस्तरां की स्टाइलिश इंटीरियर झलक शेयर की है और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। वीडियो शेयर करते हुए संजू बाबा ने कैप्शन में लिखा-'' मैंने दुनिया भर का खाना खाया है,
अब मेरी बारी है इसे प्लेट में परोसने की।
सबसे पहले @solaire_mumbai में आपका स्वागत है''
एक्टर के इन शब्दों ने साफ करत दिया कि सोलेयर (Solaire) सिर्फ एक बार का एक्सपेरीमेंट नहीं, बल्कि एक बड़ी नई शुरुआत है।
संजय दत्त के अलावा सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी उनके इस रेस्तरां की ओपनिंग को लेकर पोस्ट किया है। विरल ने अपने पोस्ट में संजय दत्त की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-संजू बाबा ने अपना पहला रेस्तरां अनाउंस किया है, जल्द खुलेगा..।
ऐसे में इस खुलासे के बाद संजय दत्त के करीबी और फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उनके रेस्टोरेंट स्लेयर के जायके का स्वाद चखने का इंतजार करने लगे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही एक्शन-ड्रामा 'केडी: द डेविल' फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा ध्रुव सरजा, रेशमा नानाय्या, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही जैसे कलाकार दिखाई देंगे।