जब इस एक्ट्रैस के पति ने मार-मार के कर दी थी आंख खराब, रचाई थी गुपचुप शादी

Sunday, Nov 26, 2017-04:01 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय खान इन दिनों एक बायोग्राफी लिख रहे हैं, जिसे उन्होंने नाम दिया है 'माय बेस्ट मिस्टेक्स'। ये बायोग्राफी नए साल में आएगी। संजय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे इस बुक में अपनी लाइफ, करियर, रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातें शेयर करेंगे। उनकी इस बायोपिक को लेकर ये कयास भी लगाए जा रहे है कि क्या इसमें वे जीनत अमान और उनके रिलेशन को लेकर भी खुलासा करेंगे? खैर ये उनका पर्सनल मैटर है, लेकिन आज आपको संजय खान और जीनत अमान से जुड़ा किस्सा इस पैकेज में बताने जा रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि जीनत अमान और संजय खान के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। कहा जाता है कि संजय खान शॉर्ट टेम्पर थे और वे अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे। एक बार तो उन्होंने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी, जिससे उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी।

PunjabKesari

संजय की मारपीट के बाद जीनत हफ्तेभर से ज्यादा समय तक हॉस्पिटल में एडमिट रही थी। वे इस पिटाई से इतना ज्यादा डरी थी कि उन्हें दिन में तीन बार बेहोशी का इंजेक्शन देना पड़ता था ताकि वे आराम कर सके। 24 घंटे डॉक्टर उनकी देखबाल करते थे। इतना सब होने के बाद भी जीनत ने पुलिस में कोई शिकायत इसलिए नहीं कि क्योंकि वे उन्हें बेहद प्यार करती थी और उन्होंने संजय को उनकी इस हरकत के बाद माफ भी कर दिया था। ये बात और है कि संजय दोबारा जीनत के पास लौटकर नहीं आए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News