बिकिनी में सरगुन मेहता का दिलकश अंदाज, चिलचिलाती गर्मी में पूल में चिल करती दिखीं 35 की हसीना

Thursday, May 02, 2024-01:25 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी एक्ट्रेस और एक्टर रवि दूबे की पत्नी सरगुन मेहता इन दिनों  वियतनाम में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। इस ट्रिप से सरगुन ने अब तक कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। वहीं अब हसीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। सरगुन की ये तस्वीरें वियतनाम के हलांग बे की हैं जिसमें वह पूल में चिल करती दिख रही हैं।

PunjabKesari

 

 

लुक की बात करें तो सरगुन ने कलरफुल बिकिनी पेयर की हैं। वह चिलचिलाती धूप में पूल के अंदर खूब मस्ती कर रही हैं। फोटोज इतनी ज्यादा हसीन है कि आपका तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा।

PunjabKesari

तस्वीरों मेंसरगुन पानी के अंदर आराम से कभी लेटी नजर आ रही हैं तो कभी खड़े होकर आसपास के नजारे का लुत्फ लेती दिख रही हैं।

PunjabKesari

वहीं फोटोज में पीछे खूब सारा पानी और थोड़ी बहुत ग्रीनरी भी नजर आ रही है जो उनकी इन तस्वीरों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ सरगुन ने लिखा-'जहां पर पूल समुद्र से मिल जाता है। हलांग बे।'  

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो सरगुन हाल ही में फिल्म 'जट्ट नूं चुड़ेल टक्करी' में नजर आईं हैं। फिल्म में उनके साथ गिप्पी गरेवाल, रूपी गिल जैसे स्टार्स हैं।  

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News