किडनी फेलियर से नहीं, बल्कि..सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे ने बताई मौत की असली वजह, कहा- सच्चाई सबको पता होनी चाहिए

Tuesday, Oct 28, 2025-04:54 PM (IST)

 

मुंबई. फेमस एक्टर सतीश शाह की मौत किसी सदमे से कम नहीं। 25 अक्टूबर को एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए और बीते सोमवार उनकी प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां उनकी पत्नी बेसुध सी हालत में नजर आईं। वहीं, एक्टर की प्रार्थना सभा में फिल्म और टीवी सेलेब्स नम आंखों के साथ शामिल हुए। इसी बीच अब हाल ही में सतीश शाह के करीबी दोस्त और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार ने खुलासा किया है कि सतीश की मौत किडनी की वजह से नहीं हुई, बल्कि उसका कारण कुछ और है। 

PunjabKesari
राजेश कुमार ने बताई असली वजह 

राजेश कुमार ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया कि सतीश शाह की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी तरह सफल रही थी और उनकी सेहत पहले से बेहतर हो रही थी। उन्होंने कहा, “सतीश जी की तबीयत अब कंट्रोल में थी। किडनी से जुड़ी दिक्कत पर काबू पा लिया गया था। उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।” 

PunjabKesari

राजेश ने यह भी बताया कि सतीश शाह का निधन उस वक्त हुआ जब वे अपने घर पर दोपहर का भोजन कर रहे थे। कुछ ही देर बाद उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े। पिछले 24 घंटे उनके लिए बेहद भावनात्मक रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि 'यह दुखद जरूर है, लेकिन लोगों को सच्चाई पता होनी चाहिए कि सतीश जी की मौत किडनी फेल से नहीं बल्कि दिल के दौरे से हुई थी।'

सतीश शाह का काम
बता दें, सतीश शाह अपने पांच दशक से ज्यादा के करियर में 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'ये जो है जिंदगी', 'मैं हूं ना' और 'जाने भी दो यारों' जैसी फिल्मों और शोज में नजर आ चुके थे। उन्होंने अपने किरदार से मनोरंजन जगत में एक अमिट छाप छोड़ी। 
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News