स्कूल की बच्चियों ने गाई बटरफ्लाई बटरफ्लाई वाली पोयम, सुन नेटिजन्स को लगा तगड़ा झटका

Monday, Apr 29, 2024-04:32 PM (IST)


मुंबई: बचपन में स्कूल में कविता गाने का चाव हर बच्चे के अंदर होता है। वहीं कविता का मजा भी तभी है जब इसे एक्ट या डांस करते हुए सुनाया जाए। बचपन वाली वही कविता सुनाती स्कूल की कुछ बच्चियों का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन इन बच्चियों का अंदाज क्यूट नहीं, बल्कि जरा हटकर और बड़ा ही मजेदार है।  वीडियो में बच्ची ऐसे पोयम गा रही है, जैसे किसी को डरा रही हों। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dheeraj Kaushik (@blacklisted_x3)

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल ड्रेस में तीन बच्चियां बटरफ्लाई-बटरफ्लाई वाला पोयम गा रही हैं लेकिन जिस तरह से वो इस पोयम को सुना रही हैं, उसे सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे। पोयम सुनाने का ये अंदाज आपको हैरान करने के साथ-साथ हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देगा।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News