''दो-तीन महीने में मिलेगी खुशखबरी..Seema-Sachin का नया सरप्राइज,यूजर्स ने ली मौज, बोले-फिर से बच्चा OMG
Thursday, Sep 11, 2025-02:34 PM (IST)

मुंबई: मोहब्बत के लिए सरहद पार करने वाली सीमा हैदर को कौन नहीं जानता। इस वक्त उनके वीडियोज सामने आकर छा जाते हैं। अब सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी का वादा किया। उन्होंने कहा है कि आने वाले 2-3 महीनों में ऐसा सरप्राइज देंगे जो सभी को हैरान कर देगा।
वीडियो में सचिन कहते नजर आ रहे हैं- दोस्तों, हम आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लाने वाले हैं। ये ब्रेकिंग न्यूज होगी लेकिन फिलहाल मैं उसी काम में व्यस्त हूं। 2-3 महीनों बाद इसे आपके सामने रखेंगे। बस इतना सुनते ही फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वह खुशखबरी क्या हो सकती है।
सीमा-सचिन का वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी थ्योरी पेश करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, लगता है नया घर ले रहे हैं। कुछ लोगों ने तो सीधे कह दिया कि ये खुशखबरी फिर से परिवार बढ़ने से जुड़ी हो सकती है।