दोस्तों और मंगेतर संग Selena Gomez ने मनाया बर्थडे, पार्टी में प्यार Benny Blanco संग लिपलाॅक करती दिखी हसीना

Tuesday, Jul 22, 2025-03:14 PM (IST)

लंदन: अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ आज यानि 22 जुलाई को अपना   33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन से पहले सेलेना ने लॉस एंजेलिस में एक डिस्को-थीम वाली पार्टी होस्ट की। पार्टी में  उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। इस पार्टी में उनके मंगेतर बेनी ब्लैंको और उनकी पुरानी दोस्त टेलर स्विफ्ट भी मौजूद थीं।

PunjabKesari

सेलेना ने इस जश्न की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों में वह चमचमाते सीक्विन जंपसूट और फर जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari


पार्टी के दौरान वह रूफटॉप पर मेहमानों के साथ पोज़ देती दिखीं, और एक बलून पिट में टेलर स्विफ्ट के बगल में मुस्कुराती हुई भी देखी गईं।

PunjabKesari

टेलर स्विफ्ट इस खास जश्न में एक ब्लैक लॉन्ग-स्लीव ड्रेस और अपनी सिग्नेचर रेड लिपस्टिक में नज़र आईं। 

PunjabKesari

पार्टी की तस्वीरों में से एक में सेलेना गोमेज़ को अपने मंगेतर बेनी ब्लैंको के साथ किस शेयर करते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य तस्वीर में वह अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आईं जिसमें सिंगर सोफिया कार्सन भी शामिल थीं।

PunjabKesari

बता दें कि 2023 में सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। तब से यह जोड़ी दुनिया भर के कपल्स के लिए कपल गोल्स बन चुकी है उनकी केमिस्ट्री, सपोर्ट और साथ में बिताए लम्हे सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहे हैं। डेटिंग के एक साल बाद दिसंबर 2024 में दोनों ने सगाई कर ली। वहीं अब खबरें हैं कि Selena Gomez इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News