Cannes Film Festival 2024:डिनर पार्टी में सेलीना का बोल्ड अंदाज, स्ट्रैपलेस ड्रेस में साफ दिखे हसीना के क्लीवेज
Saturday, May 18, 2024-04:29 PM (IST)
लंदन: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार के रेड कार्पेट पर जलवे बिखरने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। मंगलवार को इस फेस्टिवल में कई हाॅलीवुड हसीनाओं मे शिकत की लेकिन सारी लाइमलाइट पॉप आइकन सेलेना गोमेज ने चुरा ली।
भले ही सेलेना कान्स के रेड कार्पेट पर नहीं उतरी लेकिन फेस्टिवल के डिनर के दौरान स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं। सेलेना जैसी ही डिनर के लिए पहुंची सबकी निगाहें उन पर थम सी गईं। इस दौरान सेलेना फिगर-हगिंग, स्ट्रैपलेस नेवी ड्रेस में कहर ढाती दिखीं।
उनकी ये ड्रेस ऑफ शोल्डर थी जिस वजह से उनके क्लीवेज साफ दिख रहे थे। इसके साथ ही सेलेना ने अपने बालों को ओपन रखा था। मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को और चार-चांद लगा दिए। सेलीना ने ब्लैक हील्स से अपने लुक को पूरा किया था।
बता दें कि सेलेना गोमेज म्यूजिक इंडस्ट्री के एक जाने-माने शख्सियत को डेट कर रही हैं और वह हैं बेंजामिन जोसेफ लेविन, जिन्हें बेनी ब्लैंको भी कहा जाता है।
कुछ महीनों से सेलेना और बेनी का नाम जोड़ा जा रहा था। वह अक्सर बेंजामिन जोसेफ लेविन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सेलेना गोमेज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने पार्टनर का हाथ पकड़े थीं।