बहन संग लॉस एंजेलिस में Black Friday शाॅपिंग करने निकलीं सेलीना गोमेज, उठाया Black Friday Sale का लुफ्त
Saturday, Nov 30, 2024-05:24 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलिना गोमेज अक्सर अपनी हाॅट एंड बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। सेलिना गोमेज को अक्सर अपनी बहन Gracie के साथ आउटिंग एंजाॅय करता देखा जाता है। हाल ही में सेलिना छोटी बहन को लॉस एंजेलिस में शाॅपिंग करवाने लेकर गई।
दोनों बहनों ने यहां Black Friday Sale लुफ्त उठाया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सेलिना ऑल ब्लैक लुक में दिखीं। लुक की बात करें तो हसीना ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की पैंट पेयर की थी।
इसके अलावा उन्होंने ब्लैक लैदर जैकेट पहनी थी। हसीना ने मिनिमल मेकअप, शेड्स से लुक को पूरा किया था। वहीं Gracie ग्रे टी-शर्ट और ब्लू जींस में क्यूट लगीं। तस्वीरों में सेलिना Gracie के कंधों पर हाथ रखे नजर आईं। फैंस इनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।