Wedding Bell ! जल्द दुल्हनिया बनेंगी Selena Gomez, सितंबर महीने में कैलीफाॅर्निया में शादी रचाएंगी अरबपति सिंगर

Wednesday, Jul 16, 2025-01:16 PM (IST)

लंदन: फेमस सिंगर सेलेना गोमेज जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। सेलेना गोमेज जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं। जी हां, Selena Gomez इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं हालांकि सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अब तक अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं की है लेकिन द डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार कपल इस सितंबर में कैलिफ़ोर्निया में एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी करेगा। 

PunjabKesari

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शादी का जश्न दो दिनों तक चलेगा और इसे बेहद इंटिमेट और पर्सनल रखा जाएगा। कपल ने अपने मेहमानों को ईमेल के जरिए इनविटेशन भेज दिए हैं। 

PunjabKesari

ईमेल इनवाइट के मुताबिक मेहमानों से ओवरनाइट बैग लेकर आने को कहा गया है जिससे यह साफ है कि यह एक वीकेंड लॉन्ग सेलिब्रेशन होगा जो कि सेलेना का पसंदीदा डेस्टिनेशन मॉन्टेसिटो में आयोजित किया जाएगा।फिलहाल फैंस और मीडिया को अब सेलेना और बेनी की ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है लेकिन इस खबर ने पहले ही इंटरनेट पर काफी हलचल मचा दी है।

PunjabKesari

2023 में सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। तब से यह जोड़ी दुनिया भर के कपल्स के लिए कपल गोल्स बन चुकी है उनकी केमिस्ट्री, सपोर्ट और साथ में बिताए लम्हे सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहे हैं। डेटिंग के एक साल बाद दिसंबर 2024 में दोनों ने सगाई कर ली। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News