इस फेमस रैपर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस हुआ खारिज, महिला ने चौंकाने वाला लिया कदम...
Tuesday, Apr 01, 2025-04:34 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चर्चित रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा खारिज कर दिया गया है।
क्या था पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला पीड़िता ने अपनी पहचान गुमनाम रखने का फैसला किया था, जिसके कारण न्यूयॉर्क के एक जज ने मामले को खारिज कर दिया। इस मामले में महिला ने 1995 में न्यूयॉर्क शहर में एक पार्टी के दौरान कॉम्ब्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने दावा किया कि कॉम्ब्स ने उससे यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की और जब उसने उनके प्रस्ताव को नकारा किया, तो उन्होंने उस पर हिंसक हमला किया।
मुकदमे में बदलाव
जनवरी में, महिला के वकील टोनी बुजबी ने अदालत से महिला के गुमनाम रहते हुए मामले को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह कहते हुए मामला खारिज किया कि आरोपों की गंभीरता और कोई ठोस नुकसान का सबूत नहीं था। इसके साथ ही कोर्ट ने महिला से अपने नाम के साथ शिकायत दर्ज करने का आदेश भी दिया।
मुकदमा क्यों खारिज हुआ?
20 मार्च तक महिला को अपना नाम दर्ज करने का निर्देश देने के बाद, जज ने सोमवार को मामले को खारिज कर दिया, क्योंकि महिला ने मामले को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। वकील टोनी बुजबी ने बताया कि महिला अपनी पहचान उजागर करने में सहज नहीं महसूस कर रही थीं, और इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगी।
वकील का बयान
वकील टोनी बुजबी ने कहा, 'इस मामले में, जेन डो ने आगे नहीं बढ़ने का विकल्प चुना है। हर मामला अपनी स्थिति पर निर्भर होता है। महिला ने खुद को मीडिया के ध्यान और उस कथित खतरे से बचाने के लिए यह निर्णय लिया। हमें इसे समझना चाहिए और मैं इस मामले में उसे दोष नहीं दे सकता।'