लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में Shah Rukh Khan को मिला पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड, एक्टर ने तहे दिल से कहा शुक्रिया
Sunday, Aug 11, 2024-10:32 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले कई दिनों से किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में किंग खान को लेकर नई खबर सामने आई है, जिसके बाद उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं। दरअसल, शाहरुख खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से नवाजा गया है, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस और करीबी उन्हें सलाम कर रहे हैं।
10 अगस्त को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान एक्टर ने अपनी खुशी का इजहार भी किया और एक लंबी स्पीच दी। ट्रॉफी को दिखाते हुए उन्होंने कहा- 'ये बहुत भारी है।' इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को एक तरफ रख कर कहा, मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद कल्चरल, बेहद क्रिएटिव और बेहद हॉट शहर में इतनी चौड़ी बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं उससे कहीं ज्यादा चौड़ी है। इतने सारे लोग एक छोटे से चौराहे पर भरे हुए हैं और इतना वॉर्म है, ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है। इसलिए मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछली दो शामें अद्भुत रही हैं।
SRK’s supremacy shines through—from his iconic scenes on the big screen to the thunderous cheers from the crowd, his heartfelt gestures to the people at the Locarno Film Festival, and his warm thanks to everyone for their love and for having him there! 👑@iamsrk… pic.twitter.com/p4C1Fkj4zV
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 10, 2024
स्पीच के दौरान एक फैन ने एक्टर को चीखकर 'आई लव यू' कहा। इसपर उन्होंने कहा- 'आई लव यू टू, सीरियस स्पीच के बाद सारा ड्रामा जारी रहना चाहिए। ये लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल है, हम सभी को इंटेलेक्चुअल होने की जरूरत है, ठीक है?'
इसके बाद किंग खान ने कहा- 'मेरा दिन शानदार रहा, खाना अच्छा रहा, मेरी इटालियन भाषा में सुधार हो रहा है और मेरी कुकिंग में भी सुधार हो रहा है। मैं पास्ता और पिज्जा भी बना सकता हूं। मैं यहां लोकार्नो में सीख रहा हूं। मैं आपको तहे दिल से और भारत की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद, गॉड ब्लेस यू।'