सास के निधन से दुखी मैनेजर पूजा डडलानी के घर पहुंचे शाहरुख खान, मुश्किल घड़ी में बंधाया ढांढस, वीडियो वायरल
Wednesday, Sep 17, 2025-04:49 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की सास ज्योति गुरनानी का 14 सितंबर को निधन हो गया था। जिस वक्त पूजा को यह दुखद खबर मिली, उस वक्त वो शाहरुख खान के साथ फिल्म के काम में व्यस्त थीं। लेकिन यह बुरी खबर सुनते ही वो तुरंत मुंबई लौट आई थीं। वहीं, बीते दिन पूजा की सास की प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां कई बड़े सेलेब्स उन्हें सांत्वना देने पहुंचे। वहीं, इन सबके बीच बुधवार को शाहरुख खान अपनी मैनेजर के घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। पूजा के घर से निकलने का शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।
सास के निधन के बाद तकलीफ से गुजर रहीं पूजा डडलानी को हौंसला देने शाहरुख खान खुद उनके घर पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक्टर को पूजा के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया।
प्रेयरमीट में पहुंचे थे कई सितारे
बता दें, पूजा डडलानी की सास की प्रेयर मीट मंगलवार को होस्ट की गई, जहां एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को देखा गया। मीरा-शाहिद के अलावा कई और सेलेब्स भी इस दुख की घड़ी में पूजा के घर पहुंचे थे।